दवा से मरीजों की सुरक्षा के लिए दून मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय फार्माको विजिलेंस सप्ताह का आयोजन हुआ। गुरुवार को समापन के मौके पर क्विज, डिबेट, पोस्टर बनाए गये। सुबह दस से 12 व्याख्यान रखा गया। जिसमें एचओडी फार्माकालॉजी डा. संजय गौड, डिप्टी कॉऑर्डिनेटर पीवीपीआई डा. सुशील ओझा ने दवा के दुष्प्रभाव के बारे में नर्सिंग अधिकारियों एवं फैकल्टी को विस्तार से जानकारी दी। पोस्ट मार्केटिंग सर्विलांस में एडीआर रिपोर्टिंग का महत्व बताया।
मेडिकल कॉलेज परिसर में दो से चार बजे से एमबीबीएस 2019 बैच के बीच क्विज प्रतियोगिता हुई। जिसमें पांच टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रथम मेडिसेल्फस, द्वितीय एडिनालिन, तृतीय इंडुसर्स
प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। MBBS छात्रों को शिक्षा के साथ साथ दवाओं के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करने पर डा. संजय गौड, डा. सुशील ओझा और फार्मकोविजिलेंस एसोसिएट हेमंत मलिक को सराहा।