रामजाज़ के पाक महीने में देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी से मुल्क में अमन का पैग़ाम दिया गया है। देहरादून की मस्जिदों में माहे रमजान के तीसरे जुमे की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई। नमाजियों की भीड़ उमड़ने से मस्जिदों में जगह नहीं बची और लोगों ने मस्जिदों के बाहर और छतों पर चटाईया बिछाकर नमाज अदा की। नमाज से पहले उलमा ने रमजान रोजा जकात और फितरा की फजीलत बया की है।
इसके अलावा नमाज के बाद देश में खुशहाली अमन चैन और बीमारों को शिफा के लिए दुआ कराई गई। शहर काजी मौलाना मोहम्मद अहमद कासमी ने अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद की जाए। जकात और फितरे से जरूरतमंदों की मदद की जाए। आप भी अगर रोज़ेदार हैं और ज़रूरतमंदों की इमदाद करना चाहते हैं तो अपने आस पास देखिये जहाँ कई मज़बूर लोग मिल जायेंगे जिन्हे आपसे सहयोग की उम्मीद है।