कार्यक्रम क्रियान्वयन सचिव उत्तराखंड शासन ने चमोली जिले के देवाल बलोक में महिला शसक्तिकरण कार्यकम में शामिल होकर की जनप्रतिनिधियों से चर्चा एवं ली अधिकारियों की बैठक 

गैरसैण सत्र में प्रतिभाग करने के उपरान्त देहरादून वापसी से पूर्व शासन में सचिव दीपक कुमार गैरोला ने देवाल में चमोली जिले के अधिकारियों से सरकार जनता के द्वार, अनुशाषित प्रदेश एवं भयमुक्त समाज के संदर्भ में बैठक लेते हुए निर्देशित किया कि माननीय मुख्यमन्त्री जी के दिशा निर्देशोँ के तहत प्रदेश की समस्त योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों से निरंतर स्थलीय निरीक्षण करवायैं एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि प्रवास भी करें।

सचिव ने चिन्हित बिन्दुओं पर भी अधिकारियों से जानकारी ली एवं उनमें लम्बित मामलों को एक सफ्ताह में निराकरण करने हेतु भी निर्देशित किया।

साथ ही साथ ये भी निर्देशित किया कि पूर्व में निरीक्षण में उल्लेखित बिन्दुओं में से अपने कार्यक्षेत्र से सम्बंधित की लिस्ट जिला मुख्यालय भिजवाये जिससे जिला स्तर पर सम्बंधित बिन्दुवोँ की एक वृहत लिस्ट बन सके, यथा ऐसे गांव जहाँ रोड़ नहीँ हे; रोड हे परंतु डामरीकरण नहीँ हुआ हे, जहाँ इंटरनेट से आच्छादित नहीँ हे; पॉलीहाऊस एवं बीजों एवं पौधों के माध्यम से कितने कास्त्कारोँ एवं गावों को आच्छादित कर दिया गया हे, मिशन सेब एवं मिशन कीवी की क्या प्रोग्रेस हे, ANM केंद्र एवं मानकों के तहत PHC CHC की आवश्यकता हे अथवा उच्चीकरण किया जाना हे; प्राथमिक विद्यालयों की सूची जिनका जीर्णोधार किया जाना हे; ड्रिप सिंचाई के अन्तर्गत ऐसे स्थान चिन्हित करना जहाँ उद्यान एवं कृषि विभागों के कार्यों में सामन्जस्य की आवश्यक्ता हे; हर घर नल के क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं से सम्बंधित ग्रामों की सूची; वनाग्नि को रोकने हेतु किये जा रहे उपायों इत्यादि विषयों पे विस्तृत से चर्चा हूई।

अशोक कुमार शर्मा-खंड विकास अधिकारी देवाल, आशीष चौधरी-सहायक विकास अधिकारी (कृषि), नीलेश कुमार शर्मा-सहायक विकास अधिकारी (उद्यान ),नवल कुमार मिश्रा-राजस्व उपनिरीक्षक एवं प्रमोद नेगी-राजस्व उपनिरीक्षक एवं फोरेस्टर विश्वनाथ चमोला उपस्थित थे।

इससे पूर्व देवाल में महिला शसक्तिकरण कार्यक्रम में भाग लेते हुए अपणू बाज़ार का शुभारंभ किया एवं तदुपरांत उन्हौने ब्लॉक प्रमुख दर्शनदानू जी, जिला पंचायत सदस्य, ज्येष्ठ प्रमुख, प्रधान संगठन अध्यक्ष आदि जनप्रतिनिधियों एवं महिला स्वयं सहायता समूहों से वार्ता कर सरकार के महिला उत्थान परक बजट पर विस्तृत से चर्चा की एवं बताया कि कैसे सरकार ने 2023-24 के बजट के माध्यम से लगभग डेढ़ दर्जन महिलान्मुखी योजनाओं को आगे बढाने का कार्य किया हे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top