एक बड़ा फैसला करते हुए उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने आदेश जारी किया है। ऐसे पुलिसकर्मियों को पुलिस प्रमुख ने बड़ी राहत दी है जो वीआईपी और ख़ास महानुभावों की सुरक्षा में शैडो/गनर के तौर पर ड्यूटी देते हैं। इस फैसले के बाद अब ऐसे कर्मी छुट्टी पर जाने से पहले अपने शस्त्र को अपने नियुक्ति जनपद, नजदीकी थाने या पुलिस लाइन में जमा कर सकेंगे।
इस आदेश में ये भी साफ़ किया गया है कि सुरक्षा श्रेणी से संरक्षित महानुभाव के एक जनपद से दूसरे जनपद में भ्रमण कार्यक्रम के दौरान यदि उनकी सुरक्षा में नियुक्त शैडो/गनर को इमरजेंसी में अवकाश चाहिए, तो वह अपने नियुक्ति जनपद को व्हाट्सएप पर छुट्टी का आवेदन पत्र भेजकर अवकाश स्वीकृत करा सकते हैं। अवकाश पर जाने से पहले शैडो/गनर को शस्त्र जमा करने अपने नियुक्ति जनपद भी नहीं जाना होगा। वह नजदीकी थाने या पुलिस लाइन में शस्त्र जमा करके अवकाश पर जा सकेंगे।