प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता, अन्ना हजारे भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के पूर्व सदस्य और वर्तमान में परियोजना अनुमोदन बोर्ड अल्पसंख्यक मंत्रालय के सदस्य मुफ्ती शामून कासमी को भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा दिल्ली प्रदेश का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
मीडिया से बात करते हुए मुफ्ती शामून कासमी ने शीर्ष नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बी एल संतोष जी संगठन मंत्री भाजपा, आदेश गुप्ता अध्यक्ष भाजपा दिल्ली प्रदेश, श्री सिद्धार्थ संगठन मंत्री दिल्ली प्रदेश, बैजयंत पांडा प्रभारी दिल्ली, श्याम जाजू वरिष्ठ नेता भाजपा, डॉ हर्षवर्धन और अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा दिल्ली कारी हारून के प्रति आभार व्यक्त किया है।
शामून कासमी ने कहा है कि वह मुस्लिम समुदाय और बीजेपी पार्टी के बीच एक सेतु का काम करने की कोशिश करेंगे. और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के विजन को पूरा करने का प्रयास करेंगे।मुफ्ती शामून कासमी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय शिक्षा बोर्ड और भारतीय शिक्षा बोर्ड, पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के सदस्य भी हैं। कासमी की इस उपलब्धि पर कासमी समर्थक बेहद प्रसन्न और हैंगौरवान्वित महसूस कर रहे हैं!