महान लेखक थे शंकर दयाल शर्मा : एडवोकेट  मुजतबा मलिक

शंकर दयाल शर्मा की पुण्यतिथि पर बोले, एडवोकेट मुजतबा मलिक

देश के पूर्व राष्ट्रपति और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉक्टर शंकर दयाल शर्मा का जन्म 19 अगस्त 1918 को भोपाल में हुआ था वह भारत के नवें राष्ट्रपति थे उनकी मृत्यु 26 दिसंबर 1999 को नई दिल्ली में हुई थी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड प्रभारी मुजतबा मलिक एडवोकेट के कमालपुर रोड कार्यालय पर स्वर्गीय डाक्टर शंकर दयाल शर्मा जी को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए बताया कि वह वरिष्ठ वकील , विद्वान लेखक ,राजनीतिज्ञ थे वह भोपाल रियासत के और बाद में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे ,चार राज्यों के राज्यपाल ,केंद्र में मंत्री उपराष्ट्रपति और बाद में राष्ट्रपति के पदों पर आसीन रहे ।
 
तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आकस्मिक मृत्यु के बाद कांग्रेस पार्टी ने उन्हें देश का प्रधानमंत्री बनाने का निर्णय लिया था लेकिन डॉक्टर शंकर दयाल शर्मा जी ने अपने स्वास्थ्य का हवाला दे कर प्रधानमंत्री का पद ठुकरा दिया था इतने शालीन और महान नेता थे शंकर दयाल शर्मा शर्मा ।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पर भी आसीन रहे मुजतबा मलिक एडवोकेट ने बताया कि स्वतंत्रता के लिये राष्ट्रीय आंदोलन में उनकी की भागीदारी  के कारण उनकी गिरफ्तारी हुई और उन्हें आठ महीने के कैद हुई  उन्होंने उच्च शिक्षा आगरा और लखनऊ यूनिवर्सिटी से की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से क़ानून में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने के बाद उन्होंने लंदन में लिंकन इन और हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया और 1940 में लखनऊ में अपनी कानूनी प्रैक्टिस प्रारंभ की और कांग्रेस में शामिल हो गये ।
मुजतबा मलिक एडवोकेट ने कहा की आज के दिन 26 दिसंबर 1999 को दिल्ली में उनका निधन हो गया था उनको श्रद्धांजलि देने वालों में हकीम अकबर अली ,अब्दुल हसीब ,मनोज चौधरी ,प्रधान फ़रमान मलिक ,प्रधान नासिर अली ,राव यूसुफ़ ,पदम सिंह ,रामबीर सिंह ,मोहसिन गोड़ ,धर्मेंद्र चौधरी ,याहीया मलिक ,हाफिज इस्लाम ,मुकर्रम अंसारी ,वकील मलिक ,दिलबहार मलिक ,नवाब मलिक ,लुकमान मलिक ,डॉक्टर नासिर ,महबूब तलहेडी ,फेसल मिर्ज़ा ,परवेज़ मलिक ,परवेज़ अंसारी ,ज़ुल्फ़कार ,याकूब ,हाफिज यामीन ,तालिब अली ,अब्दुल हसन ,हाजी असलम ,चोधरी परवीन सिद्धू ,आदि ने देश के नोंवे राष्ट्रपति महामहिम स्वर्गीय डाक्टर शंकर दयाल शर्मा जी को उनकी पुण्यतिथि पर आज श्रद्धांजलि अर्पित की 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top