चमोली पुलिस को फिट, फ़ास्ट और फ्रेश बनाने में जुटी एसपी श्वेता चौबे – अब ये दिए निर्देश

उत्तराखंड की तेज़तर्रार आईपीएस और मौजूदा समय में चमोली की पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने जबसे जिले में कमान सम्हाली है  पुलिस कार्यालयों में बड़े बदलाव नज़र आ रहे है। एसपी श्वेता चौबे ने पुलिस लाइन गोपेश्वर का निरीक्षण करने के बाद पुलिसकर्मियों को शारीरिक रूप से फिट रहने एवं विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए नियमित ड्रिल करवाने का भी दिशा-निर्देश दिया है।

आईपीएस श्वेता चौबे पुलिस ने रिजर्व पुलिस लाईन गोपेश्वर का वार्षिक निरीक्षण करते हुए अपने कुछ ख़ास टिप्स भी पुलिस जवानों और अधिकारीयों से साझा किये हैं।  निरीक्षण के दौरान एसपी चौबे ने सीपीसी कैन्टीन, भोजनालय, जिम, मनोरंजन कक्ष, जी0डी  कार्यालय, गणना कार्यालय, आरमरी, स्टोर, परिवहन शाखा व पुलिस आवासीय परिसर का भी मुआयना किया।

1-गणना कार्यालय के निरीक्षण के दौरान महोदया द्वारा ड्यूटी रजिस्ट्रर, कर्तव्य रजिस्ट्रर , साप्ताहिक अवकाश आदि रजिस्टर/पत्रावालियों का निरीक्षण करते हुए ड्यूटी रोस्टर तैयार कर उसी के तहत ड्यूटी लगाने हेतु निर्देशित किया गया।

2- शस्त्रागार के आर्म-एम्युनिशन का निरीक्षण करते हुए शस्त्रों की नियमित रूप से साफ-सफाई किए जाने व वार्षिक फायरिंग में सभी अधिकारी/कर्मचारियों की फायरिंग करवाए जाने हेतु निर्देश दिए गए।

3- जी0डी0 कार्यालय के अभिलेखों  को देखने के बाद उन्हें अपडेट रखने हेतु निर्देशित किया व कैश कार्यालय में शेष धनराशि के विवरण की जानकारी ली 

4- स्टोर कार्यालय से पुलिस कर्मियों को आंवटित की जाने वाली वर्दी, टोपी, जूते आदि  किट सामग्री को  नियमानुसार वितरण करने, स्टोर कार्यालय से थानों को आवंटित की गई सरकारी संपत्ति का जी0पी0 लिस्ट से मिलान कर भौतिक सत्यापन  करने, पुरानी सामग्री को नियमानुसार नीलाम करवाने, आपदा प्रबन्धन उपकरणों को थानों की आवश्यकतानुसार आवंटित किए जाने हेतु निर्देशित किया

5- परिवहन शाखा के अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए वाहनों के माइलेज सम्बन्धी  जानकारी ली गयी तथा प्रत्येक वाहन की काज डायरी को समय-समय पर अपटेड रखने, वाहनों की पर्याप्त मेंटेंनेंस रखने हेतु निर्देशित किया

6- मैस निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों को ताजा एवं पौष्टिक भोजन प्रदान करने, साफ बर्तनों का प्रयोग करने, साफ-सफाई रखने व साप्ताहिक मेन्यू चार्ट रखने हेतु निर्देशित किया

7- पुरूष/महिला बैरक का निरीक्षण करते हुए बैरक में अनुशासन बनाये रखने व बैरक के आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया

8- मनोरंजन कक्ष में पुलिस परिवार के कल्याण एवं पुलिसकर्मियों के हेतु चलायी जा रही योजनाओं से सम्बन्धित पुस्तकें जो समय-समय पर पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रकाशित की जाती है रखने का आदेश

9- पुलिस जिम में रखें उपकरणों का निरीक्षण करते हुए पुलिस कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य एवं फिटनेस बनाए रखने के लिए नियमित रूप से क्रिकेट, फुटबाल, वालीबाल आदि खेलों के साथ व्यायाम व योगा करने का निर्देश

10- आवासीय परिसर का निरीक्षण करते हुए आवासीय परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने गर्मियों के मौसम में होने वाले रोगों डेंगू, मलेरिया आदि की रोकथाम हेतु समय-समय पर कीटनाशकों का छिड़काव करने का आदेश दिया 

निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली  धन सिंह तोमर, पुलिस उपाधीक्षक यातायात सुश्री नताशा सिंह, यातायात निरीक्षक चमोली  प्रवीण आलोक, यातायात उपनिरीक्षक चमोली श्री दिगम्बर उनियाल अन्य अधिकारी /कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top