भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ की कई मांगों पर एमएलए काऊ ने दिया भरोसा

DRDO परिसर देहरादून स्थित सभागार में भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ (BPMS) से सम्बद्ध विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों के आह्वान पर स्थानीय क्षेत्र विधायक उमेश शर्मा”काऊ” को मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित कर उनका सम्मान एवं संगठन की परिचयात्मक बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के सचिव अनिल कुमार जी ने ओर संचालन सहसचिव हेमन्त कुमार ने किया। जिसमें मुख्यतया नए संगठनों को सुदृढ़ एवं संरक्षण प्रदान कर होने वाली समस्याओं के निस्तारण में आने वाली बाधाओं के सम्बंध में अवगत करवाया गया, जिसके लिए उमेश शर्मा काऊ विधायक ने रक्षा राज्यमंत्री जी के संज्ञानार्थ ध्यानाकर्षण का भरोसा दिया, सभी संगठन साथियों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया इसके अतिरिक्त स्थानीय क्षेत्रीय बिन्दुओं के निराकरण का संज्ञान ज्ञापित किया।

IRDE कर्मचारी संगठन द्वारा CGHS सेवा सुविधा की जटिल समस्याओं को सरलीकरण करवाने के प्रयासों को केंद्रीय स्वास्थ योजना को अवगत करवाने की बात कही।आयुध निर्माणी मजदूर संघ (OFD) के अध्यक्ष पंकज शर्मा के द्वारा भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ से अपील की गई कि न्यू पेंशन सिस्टम को खत्म कर पुरानी पेंशन सिस्टम को लागू करने के लिए बड़े आंदोलन करने की जरूरत है। इस आंदोलन के सरकार के एकमात्र मांग हो पुरानी पेंशन योजना को लागू करो।इस अवसर पर BPMS के सचिव अनिल कुमार, सह सचिव हेमन्त कुमार,केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य केसर सिंह, लोकेश देवराड़ी,OFD के अध्यक्ष पंकज शर्मा, उज्ज्वल त्यागी, धीरेंद्र त्यागी, दीपक शर्मा, देवाशीष शर्मा, OLF के सुनील शर्मा, सतीश गौड़, कल्याण सिंह, विनोद त्यागी, MES कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष चंद्रदत्तसुयाल, राजकुमार, दीपक कुमार, अमित गुरुङ, नन्द लाल, विपिन राणा,कालूराम,IRDE के अरुण कुमार, ओम प्रकाश, अशोक कुमार, पदम दत्त, DEAL से कीर्ति सिंह चौहान, आशुतोष शुक्ला, अशोक चोधरी, एस एस रावत आदि बड़ी संख्या में पदाधिकारी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top