तस्करी व चोरी के कारोबार में रहने वालो की अब खैर नहीं, चलने वाला एसएसपी श्वेता चौबे का डंडा

04 अपराधियों के विरूद्ध की गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही

एसएसपी श्वेता चौबे ने जनपद पौड़ी गढ़वाल में अपराधों को रोकने का जैसे कोई संकल्प ही ले लिया है, ऐसा दिखाई दे रहा है जैसे वह धीरे-धीरे अपराध की कमर ही तोड़ रही हो. एसएसपी श्वेता चौबे जनपद पौड़ी गढ़वाल को अपराध मुक्त जिला बनाएंगी।  आपको बता दे, श्वेता चौबे ने जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, आदतन अपराधियों की निगरानी करने, भविष्य में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने तथा अवैध गतिविधियों में संलिप्त आदतन अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

एसएसपी श्वेता चौबे का मानना है की जनपद पौड़ी गढ़वाल को अपराध मुक्त बनाने में एक उम्दा टीम का होना अनिवार्य है जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने अभियुक्त करनैल सिंह एवं उत्तम सिंह के शराब के कारोबार, नदीम उर्फ बच्चा के NDPS Act. के मादक पदार्थों तथा राजेन्द्र कुमार के चोरी के अपराधों में लगातार सक्रिय रहकर, संलिप्त रहने पर विरूद्ध गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी। जनपद में ऐसे आदतन अपराधी जो कई अपराधों लगातार संलिप्त हैं, उनके विरूद्ध गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही लगातार जारी है।
अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास

(1) करनैल सिंह पुत्र शेर सिंह, निवासी-झूला बस्ती, गाडीघाट, कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल।
1- मु0अ0स0 103/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम।
2-मु0अ0स0 305/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम।
3- मु0अ0स0 01/23 धारा 3/4 गुण्डा अधिनियम।

(2)- नदीम उर्फ बच्चा, पुत्र मौ0 बल्लन, निवासी-लकडी पडाव, थाना-कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल।
1- मु0अ0स0 16/22 धारा 8/21 NDPS Act.
2- मु0अ0स0 227/22 धारा 8/21 NDPS Act.
3-मु0अ0स0 293/22 धारा 8/21 NDPS Act.
4- मु0अ0स0 02/23 धारा 3/4 गुण्डा अधिनियम।

(3) राजेन्द्र कुमार पुत्र स्व नरेश कुमार, निवासी-प्रजापति नगर गाडीघाट, थाना-कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल।
1- मु0अ0स0 37/22 धारा 25 शस्त्र अधिनियम।
2- मु0अ0स0 271/22 धारा 380/411 भा0द0वि0।
3- मु0अ0स0 03/23 धारा 3/4 गुण्डा अधिनियम।

(4) उत्तम सिंह पुत्र उम्मेद सिंह निवासी झण्डीचौड पूर्वी थाना कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल
1- मु0अ0स0 44/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम।
2- मु0अ0स0 254/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम।
3- मु0अ0स0 27/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम।
4- मु0अ0स0 286/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम।
5- मु0अ0स0 315/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम।
6- मु0अ0स0 04/23 धारा 3/4 गुण्डा अधिनियम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top