उत्तराखंड के टिहरी जिले में अवैध हथियारों और नशीले पदार्थों के खिलाफ क्षेत्र में सघन जांच अभियान शुरू किया गया है. आपको बता दें कि सूचना मिलते ही लामगांव पुलिस ने सघन जांच अभियान शुरू कर दिया है. जिसमे दो अवैध बंदूकधारियों को पकड़ा है। एसओ महिपाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 2 अवैध बंदूकों के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने चेकिंग अभियान के तहत एक 9 कारतूस सहित दो अवैध बंदूकों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस मामले में लामगांव थाना पुलिस ने आयुष एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान स्वतंत्र सिंह पुत्र वैशाख सिंह और शंकर लाल पुत्र सोहन लाल निवासी ग्राम खालसी पट्टी, दिचली तहसील, चिन्यालीसौर, जिला उत्तरकाशी के रूप में हुई है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.