शिक्षक समाज का आईना होता है – ऋतु खंडूरी , स्पीकर 

कोटद्वार के कलालघाटी में स्थित एवीएन स्कूल में शिक्षा के विकास एवं शिक्षकों की भागीदारी पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया| गोष्ठी का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने विधिवत रूप से किया | इस अवसर पर सभी ने सामूहिक रूप से बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देने के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।

एवीएन स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड की प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष बनने पर ऋतु खंडूरी भूषण का स्कूल प्रबंधन द्वारा फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया| इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों एवं अभिभावकों द्वारा शिक्षा के विकास विषय पर अपने विचार रखे गए |

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि अभिभावकों और शिक्षकों का मार्गदर्शन बच्चों के जीवन जीने की शैली को बहुत हद तक प्रभावित करता है।शिक्षक समाज में उच्च आदर्श स्थापित करने वाला व्यक्तित्व होता है। किसी भी देश या समाज के निर्माण में शिक्षा की अहम भूमिका होती है, कहा जाए तो शिक्षक समाज का आईना होता है। उन्होंने कहा की शिक्षकों व अभिभावकों का आपसी सहयोग बच्चों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि  बच्चों के पहले गुरु उनके माता-पिता होते हैं इसलिए माता-पिता का कर्तव्य है कि वे बच्चों के शिक्षा व संस्कार पर भी ध्यान दें।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोटद्वार  क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं उन्होंने कहा कि वो एक विजन के तहत कोटद्वार को आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में स्थापित करने के लिए भरसक प्रयास करेंगी| शिक्षा,  महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य सुविधाएं रोजगार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर कार्य करने के लिए वह संकल्पित हैं|

इस मौके पर शिक्षकों ने शिक्षा के सर्वांगीण विकास में नवाचार एवं डिजिटल शिक्षा को शामिल करने पर विशेष चर्चा की।इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य बंदना कुकरेती, प्रबंधक अनुराधा नैथानी, रजनीश बौड़ाई सहित शिक्षक व अभिभावक  उपस्थित थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top