फ़िरोल आलम गाँधी की रिपोर्ट
पलटन बाजार पैदलीकरण प्रोजेक्ट के अंतर्गत मार्ग के दोनों ओर फुटपाथ हेतु कर्ब स्टोन इंस्टॉलेशन, केसी ड्रेन निर्माण, फुटपाथ में टाइलों हेतू पीसीसी, भविष्य में संचार सुविधाओं हेतु कम्युनिकेशन डक्ट, मार्ग में प्रकाशिक सुविधाओं हेतु भूमिगत विद्युतीकरण की डक्ट का कार्य के सहित भूमिगत विद्युतीकरण का कार्य इन दिनों ज़ोरो पर आगे बढ़ता दिख रहा है।
प्रशासन और सरकार के निर्देशों के बाद रात्रि में कार्यों के उपरांत मार्ग को समतलीकरण कर दिन के समय के लिए समस्त मलवा एवं अन्य निर्माण सामग्री को समुचित रूप से व्यवस्थित करके रखा जाता है। मकसद है कि दिन में व्यस्त पलटन बाजार के दुकानदारों एव आम जनमानस को कोई परेशानी ना हो।