21 साल बाद भी नहीं हो सके शहीदों के सपने साकार, नेता हुआ मालामाल,जनता हुई बेहाल: मनीष सिसोदिया,डिप्टी सीएम दिल्ली
उत्तराखंड में नवपरिवर्तन संवाद की शुरुआत करते हुए दीप्ती सीएम दिल्ली मनीष सिसोदिया ने ऑनलाइन अपनी बात राखी और कहा कि अब उत्तराखंड को खडा करने का समय आ गया है। अब उत्तराखंड में नवपरिवर्तन की जरूरत है।
मनीष सिसोदिया,डिप्टी सीएम दिल्ली ने कहा कि उत्तराखंड को आप के रुप में नया विकल्प मिल चुका है। अब उत्तराखंड से दोनों दलों की राजनीति खत्म करनी है। अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के लिए नया विकल्प होने के साथ एक नई उम्मीद हैं। उन्होंने शिक्षा पर बोलते हुए कहा कि उत्तराखंड में महज 3 प्रतिशत बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल पाती है जबकि 97 प्रतिशत बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिलती। यहां के अधिकांश बच्चे अच्छे से पढ लिख नहीं सकते ,क्योंकि उनको स्कूलों में अच्छी शिक्षा नहीं मिल पाती। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के बच्चों को 100 प्रतिशत शिक्षा चाहिए,जनता को अच्छी स्वास्थ्य सेवा,युवाओं को बेहतर रोजगार चाहिए ,ये आखिर जनता को देगा कौन, क्योंकि कांग्रेस बीजेपी आजतक यह सब देने में नाकाम रहे।
सिसोदिया ने कहा कि उत्तराखंड की जनता को 14 फरवरी को यह सोचना है कि प्रदेश के संसाधनों का सदुपयोग हो सके,यहां का विकास अच्छे से हो सके,अच्छी शिक्षा बच्चों को मिल सके, अच्छी चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें, अब लोगों के पास सिर्फ एक महत्वपूर्ण अवसर है ,इसलिए उत्तराखंड के हक लिए उत्तराखंड को वोट दीजिए , क्योंकि हम भविष्य बनाना और विकास करना जानते है।