मंत्री सौरभ बहुगुणा पहुंचे पशुपालकों के द्वार – अभियान को मिली सार्थक रफ़्तार

आशीष तिवारी की विशेष रिपोर्ट —

उत्तराखंड सरकार में पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा पहाड़ के लोगों की आजीविका की वृद्धि और रोज़गार से समृद्धि के साथ साथ विभागीय योजनाओं के तेज़ रफ़्तार क्रियान्वयन के लिए बेहद गंभीर है।

रजत जयंती वर्ष तक उत्तराखंड को सर्वोत्तम राज्य बनाने के मुख्यमंत्री धामी के संकल्प को मजबूती देते हुए पशुपालक के द्वार नाम से चलाये जा रहे विशेष अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं। इसी योजना के अन्तर्गत पशुपालकों की समस्याओं के व्यक्तिगत निराकरण किये जाने और राज्यस्तरीय नीतियाँ तैयार किये जाने के युवा और दूरदर्शी मंत्री सौरभ बहुगुणा, अपने सभी विभागों की सख्त मॉनिटरिंग करते हुए विजन 2025 की कामयाबी का आधार तैयार कर रहे हैं।संवेदनशील सरकार के प्रभावशाली मंत्री सौरभ बहुगुणा के पास प्रदेश की समृद्धि के सपनों को साकार करने के लिए कई अहम विभाग मौजूद हैं जिनमें शामिल है पशुपालन, दुग्ध विकास, मत्स्य पालन, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, प्रोटोकॉल, कौशल विकास एवं सेवायोजन, जिसके अंतर्गत आज प्रदेश में रोज़गार और आत्मनिर्भरव स्वरोज़गार के अनेकों अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं।इसी कड़ी में खुद मंत्री बहुगुणा ने देहरादून के विकासखण्ड सहसपुर का दौरा किया और पशुपालक (गाय पालक) श्याम सिंह के ग्राम कैंचीवाला, पशुपालरू (कुक्कुट पालक) मौ० गफ्फार के ग्राम ढाकी, पशुपालक (बकरी पालक) अर्जुन सिंह के ग्राम चिलीयो एवं विकासनगर स्थित पशुपालक (गाय पालक) आरती रूपाया के ग्राम हडूवाला के द्वार पर जाकर पशुपालकों को हो रही समस्याओं को उनके घर पहुँच कर जाना और उसके निदान के निर्देश भी दिए

मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इस दौरान स्थानीय पशुपालकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किये जाने एवं पशुपालकों की जन आकांक्षाओं के साथ ही उनके द्वारा दिये गये सुझावों के अनुरूप कार्ययोजना तैयार किये जाने से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सहदेव सिंह पुण्डीर, विधायक, सहसपुर , मधु चौहान, अध्यक्ष, जिला पंचायत, देहरादून, अपर सचिव, पशुपालन/निदेशक, मत्स्य विभाग/एम०डी०, दुग्ध फैडरेशन नितिन भदौरिया, निदेशक, पशुपालन डा० प्रेम कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, शीप एण्ड वूल डेवलपमेन्ट बोर्ड डा० अविनाश आनन्द एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top