उत्तराखंड में बारिश दिल खोल के हो रही है, सुबह से लेकर शाम तक शाम से लेकर सुबह तक बारिश उत्तराखंड में मेहरबान हो रही है। ऐसे में एक दुखद खबर सामने आई है। जिसमें बीती देर रात पौड़ी जिले के श्रीनगर तहसील क्षेत्र के रीतपुरा और जोगड़ी गांवों में भारी बारिश हुई। किसी अनहोनी के डर से लोगों की रातों की नींद उड़ गई। दोनों गांवों में करीब 70 से 80 खेत तबाह हो गए।प्रशासन के मुताबिक रात 12 बजे दोनों गांवों में बादल फटने की सूचना मिली। बारिश से हुई तबाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोनों गांवों को जाने वाले रास्ते भी पूरी तरह से टूट चुके हैं।इसके अलावा बिजली और पानी की लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। श्रीनगर से प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और आपदा से हुए नुकसान का जायजा ले रही है। डिप्टी कलेक्टर श्रीनगर अजयवीर सिंह अपनी टीम के साथ खितपुरा और जोगड़ी गांव पहुंच गए हैं। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। अधिकारियों को सभी के मुआवजे के संबंध में फाइल तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।