उत्तराखंड में बारिश ने कोहराम मचा रखा है। इस बारिश ने पहले ही काफी नुकसान किया है जैसे भूस्खलन से बहुत परेशानी हुई है, कई लोग पानी से बह भी गए हैं। तो इस बीच नैनीताल जिले के बिंदुखट्टा से दुखद खबर सामने आई है। इधर रावत नगर गांव में बिजली गिरने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद से परिवार में मातम छाया है।बताया जा रहा है कि रविवार की शाम तेज बारिश के बीच बिंदुखट्टा के रावत नगर तृतीय गांव निवासी शंकर दत्त पंत की पत्नी डॉली पंत गौशाला में मवेशियों को चरा रही थी। इस दौरान तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से वह बेहोश हो गई। आनन-फानन में डॉली को पड़ोसी एसटीएच हल्द्वानी ले गए, जहां इलाज के दौरान डॉली की मौत हो गई।डॉली की 12 साल की बेटी सीमा और 10 साल के बेटे रोहित की हालत खराब है। लालकुआं तहसीलदार सचिन कुमार का कहना है कि राजस्व विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल महिला की आकस्मिक मौत से गांव में शोक की लहर है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।