स्पेशल टास्क फोर्स ने पुणे से दबोचे साइबर क्रिमिनल्स, उत्तराखंड साइबर सेल का खौफ बरकरार

देहरादून से कार्यकारी संपादक आशीष तिवारी की रिपोर्ट –

उत्तराखंड साइबर सेल और स्पेशल टास्क फोर्स लगातार बड़े अपराधियों पर अपना शिकंजा कसने में कामयाब हो रही है साइबर अपराधी हो या ऑनलाइन डिजिटल फ्रॉड करने वाले शातिर बैंक के लुटेरे देहरादून में मौजूद उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स और साइबर सेल के तेजतर्रार एसपी अजय सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम लगातार देश के कोने कोने में छिपे अपराधियों को पकड़ने में और मामलों के खुलासे में कामयाब हो रही है

यही वजह है कि बीते कुछ महीनों में उत्तराखंड पुलिस और खासकर एसटीएफ और साइबर सेल की धाक और धमक मजबूत हुई है|बड़े पैमाने पर ऑनलाइन ठगी के शिकार लोगों के न सिर्फ पैसे वापस आए बल्कि लूट में शामिल राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय गैंग का खुलासा करने में भी एसटीएफ एसपी अजय सिंह की टीम ने कामयाबी हासिल की है ऐसा ही एक मामला सामने आया है इसमें झारखंड के शातिर साइबर अपराधियों को देहरादून एसटीएफ ने लंबी जद्दोजहद और कड़ी मशक्कत के बाद पुणे से दबोच लिया है |

स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड

उत्तराखंड साइबर पुलिस की पुणे में छिपे झारखंड के शातिर साइबर अपराधियो पर कार्यवाही
उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स और साइबर पुलिस ने झारखंड से महाराष्ट्र तक नही छोड़ा पीछा, नए ठिकाने से हुए गिरफ्तार नेट बैंकिंग का पिन रिसेट करने के नाम पर दस लाख का पर्सनल लोन एक्सिस बैंक से लेकर की गई थी देहरादून निवासी से धोखाधड़ी दो अभियुक्त गिरफ्तार,निसार अंसारी निवासी जामताड़ा(झारखंड),अब्दुल निवासी देवधर(झारखंड)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top