बारिश के चलते उत्तराखंड अभी भी यलो अलर्ट पर

उत्तराखंड में अब भी काले बादल थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिससे उत्तराखंड का मौसम पिछले तीन दिनों से खराब बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया की आज भी देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर में अगले 24 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। भारी बारिश को देखते हुए मौसम विज्ञानियों ने येलो अलर्ट जारी किया है।इन जिलों के ज्यादातर इलाकों में तेज गरज के साथ छिटपुट जगहों पर भारी से बहुत तेज बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही मौसम विज्ञानियों ने अगले 24 घंटों के भीतर मैदानी से पहाड़ तक बारिश की संभावना भी जताई है। इस संबंध में राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है. वहीं, सिरोहबगड़ में ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे को यातायात के लिए खोल दिया गया है।

राज्य में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश के बाद सड़कों पर मलबा और बोल्डर के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 274 सड़कें बंद हो गईं। इससे पर्वतीय क्षेत्रों में यात्री इधर-उधर फंसे रहे।रविवार को 76 सड़कें खोली जा सकीं। सड़कों को खोलने के काम में पहली बार तीन सौ से ज्यादा मशीनें लगाई गई हैं।भारी बारिश के कारण गंगा का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंचने पर प्रशासन भी सतर्क हो गया। जिले में दो व तीन अगस्त को भारी से अति भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने बाढ़ राहत चौकियों व अन्य कर्मचारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। उधर, जिले के गंगा और उसकी सहायक नदियों के किनारे बसे 97 गांवों के लोगों की चिंता बढ़ने लगी है। मेहनत की फसल बर्बाद होने और गांवों में पानी घुसने से वे चिंतित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top