टिहरी गढ़वाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां डोबरा चांठी पुल से एक युवक ने टिहरी झील में छलांग लगा दी, घटना की सूचना मिलते ही कोटी कॉलोनी से जल पुलिस बोट लेकर झील में पहुंची, लेकिन घटनास्थल पर झील में पानी ज्यादा होने के कारण युवक का पता नहीं चल सका। इसके अलावा अंधेरा भी ज्यादा था। इस वजह से भी तलाश करने में परेशानी सामने आई। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक डोबरा चांठी पुल के ऊपर शांति साइड की तरफ से किसी से मोबाइल पर भी बात करता नजर आ रहा है.
युवक कुछ देर पुल के किनारे बैठता है, फिर अचानक झील में छलांग लगा देता है। अभी तक झील में छलांग लगाने वाले युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने युवक की पहचान के लिए सूचना जारी की है। कोई भी व्यक्ति अगर उक्त युवक को पहचानता हो तो वो इसकी जानकारी थाना चौकी इंचार्ज कोटी राजेंद्र सिंह रावत और लंबगांव थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत दे सकता है। जिससे युवक की शिनाख्त की जा सके और उसके परिजनों को सूचना दी जा सके।