विधानसभा चुनाव 2022 की घोषणा के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बात की है। इस दौरान सीएम ने कुछ अपनी कही कुछ कलमकारों के सवालों पर जवाब भी दिया। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। कहा कि केंद्र सरकार से राज्य के लिए एक लाख करोड़ की योजनाएं स्वीकृत हुई हैं। पीएम मोदी ने देहरादून में 18 हजार करोड़ और हल्द्वानी में 17.5 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया था।मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान पर्वतीय मार्गों पर भी सड़कों का नेटवर्क मजबूत हुआ है। वहीं उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि जिन लोगों ने कभी कोई काम नहीं किया वह टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन के मामले में लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं। हमारी सरकार ने देहरादून एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ाई, नए हवाई रूट ढूंढे, जिन पर सेवाएं चल रही हैं। हमारी सरकार ने 500 से अधिक फैसले लिए और न केवल फैसले लिए बल्कि वित्तीय प्रबंधन करते हुए आदेश भी जारी किए।
मैं उम्र में छोटा लेकिन कहीं कोई दिक्कत नहीं – मुख्यमंत्री
चुनाव में अंदरखाने हराने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सब कांग्रेस में होता है। हमारे यहां कोई द्वेष नहीं है। मैं आयु में छोटा जरूर हूं, लेकिन कहीं कोई दिक्कत नहीं है। सीएम ने ये भी कहा कि वो जनता के बीच 10 साल का विजन डॉक्यूमेंट लेकर आएंगे।