फिल्म अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद कांग्रेस में शामिल हो गई हैं.पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू मालविका सूद के घर पहुंचे और उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई….. इस दौरान सोनू सूद भी घर पर ही मौजूद रहे..हालांकि सोनू सूद सीएम चन्नी और नवजोत सिद्धू के साथ डायस पर नहीं गए..
आपको बता दें कि पंजाब में अगले महीने 14 फरवरी को चुनाव होना है, एक ही फेज़ में राज्य में वोटिंग होगी और 10 मार्च को नतीजे आएंगे.संभावना है कि मालविका सूद पंजाब के मोगा से चुनाव मैदान में उत्तर सकती हैं।
पिछले महीने सोनू सूद ने चंडीगढ़ के पास एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने बहन मालविका के चुनाव लड़ने का एलान किया था..हालांकि उस दौरान उन्होंने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से भी मुलाकात की थी…. जिसके बाद पंजाब में सियासी हलचल तेज हो गई थी और उनके कांग्रेस में जाने की अटलें लगाई जाने लगी थीं…. लेकिन अब इस चुनावी वक़्त में सोनू सूद की बहन का कांग्रेस में जाना कितना फायदेमंद होगा ये तो नतीजे बताएँगे।