विशेष रिपोर्ट – आशीष तिवारी
उत्तराखंड स्पेशल टास्क फाॅर्स को लगातार अपराधियों की धरपकड़ में कामयाबी मिल ताहि है। बीते कुछ महीनों की बात करें तो न सिर्फ उत्तराखंड में बल्कि देश भर के तमाम जिलों में जाकर प्रदेश की एसटीएफ व साइबर पुलिस बड़े मामलों के खुलासे कर रही है। अब इसी कड़ी में प्रदेश की एसटीएफ और साइबर पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के गढ़ शेखपुरा बिहार में रेड मारकर पचीस लाख की साइबर ठगी में दो अभियुक्त गिरफ्तार किये हैं जिनके पास से तीन मोबाइल फोन्स,सात फ़र्ज़ी सिम कार्ड्स व कैश और अन्य जाली कागजात बरामद हुए हैं। कामयाबी के साथ बड़े बड़े आपराधिक मामलों का ताबड़तोड़ खुलासा कर रहे एसटीएफ एसपी अजय सिंह ने भरोसा जताया है कि आने वाले दिनों में और भी बड़े मामलों का खुलासा किया जायेगा और कई बड़े शातिर अपराधी उत्तराखंड पुलिस के चंगुल में धरे जायेंगे।