पुणे के कैप ग्राउंड-2 में उत्तराखंड ने यूपी को 3 विकेट से हराकर महिला अंडर-19 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। यूपी ने बल्लेबाजी करते हुए 35.3 ओवर में 85 रन बनाए। अपनी टीम के लिए कप्तान वर्णिका सिंह ने 36 गेंदों में सबसे ज्यादा 31 रन बनाए.
वहीं भूमि सिंह (14) और तनु केसरवानी (10) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सकीं.यूपी के लिए दूसरे विकेट के लिए भूमि सिंह और वर्णिका ने बेस्ट 23 रन की पार्टनरशिप की।
उत्तराखंड के लिए पूजा राज ने 16 रन देकर 4 विकेट झटके। निशा मिश्रा ने 11 रन देकर 2 विकेट लिए और राघवी और साक्षी ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में उत्तराखंड ने 35.2 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर जरूरी 86 रन बना लिए हैं। ए. शाह (16), राघवी (19), नीलम (16) और नंदिनी कश्यप (12) ने मुख्य स्कोरर रहे। शाह और राघवी ने दूसरे विकेट के लिए 77 गेंदों में 39 रन की बेहतरीन साझेदारी की। यूपी के लिए भूमि सिंह और तनु केसरवानी ने दो-दो विकेट लिए। संक्षिप्त स्कोर: यूपी-85 (वर्णिका 31, भूमि सिंह 14, तनु केसरवानी 10, पूजा रानी 4 रन 16, निशा मिश्रा 2 विकेट 11, साक्षी 1 विकेट 18, राघवी 1 विकेट 20)। उत्तराखंड- 7 रन 86 (ए शाह 16, राघवी 19, नीलम 16, नंदिनी कश्यप 12, भूमि सिंह 2 21 रन, तनु केसरवानी 2 रन 20, खुशी त्यागी 1 रन 28, वर्षा शर्मा 1 विकेट 9)।