Flash Story
DBS:फेस्ट में दून कालेजों के छात्रों का संगम,समापन सत्र में पहुंचे मंत्री सुबोध उनियाल
देहरादून :  मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लिवर रोगों  को दूर करने में सबसे आगे 
जेल में बंद कैदियों से मिलने के लिए क्या हैं नियम
क्या आप जानते हैं किसने की थी अमरनाथ गुफा की खोज ?
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भारतीय वन सेवा के 2022 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों को दी बधाई
आग में फंसे लोगों के लिये देवदूत बनी दून पुलिस
आगर आपको चाहिए बाइक और स्कूटर पर AC जैसी हवा तो पड़ ले यह खबर
रुद्रपुर : पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से एक लाख से ज्यादा की ठगी
देहरादून : दिपेश सिंह कैड़ा ने UPSC के लिए छोड़ दी थी नौकरी, तीसरे प्रयास में पूरा हुआ सपना

उत्तराखंड एसटीएफ और साइबर पुलिस ने नए तरीके से चल रहे साइबर फ्रॉड का किया खुलासा

विशेष रिपोर्ट – फ़िरोज़ गाँधी

उत्तराखंड पुलिस को एसटीएफ व साइबर पुलिस के ज़रिये देश विदेश में बड़े मामलों के तेज़ी से किये जा रहे खुलासे से नई पहचान मिल रही है। इसी कड़ी में अब एक बड़ा मामला भी जुड़ गया है। हिन्दुस्तान में फिल्मों के माध्यम से संचालित मनी लॉन्ड्रिंग पर सनसनीखेज  कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने फिल्म इंडस्ट्री के एक तथाकथित प्रोड्यूसर को गिरफ्तार किया गया है। शुरुआती जांच में विभिन्न कंपनियों के माध्यम से एक अरब से अधिक की बड़ी रकम पकड़ में आने की संभावना है।

GLC  प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी ऑनलाईन ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर  15 लाख की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो संदिग्ध अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है इसके पहले भी जनवरी में फरीदकोट पंजाब से एक अभियुक्त को इस मामले में उततराखंड पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था ।
दरअसल सच्चाई तो ये भी कड़वी है की डिजिटल युग में साइबर अपराधी भी आम जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने के लिए अपराध के नये-नये तरीके अपनाकर धोखाधड़ी कर रहे है। इसी तरह के मामलों में शातिर ठगों द्वारा विभिन्न ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनियों की फर्जी साइट तैयार कर आम जनता से ई-मेल व फ़ोन कॉल के ज़रिये सम्पर्क कर आँनलाईन ट्रेडिग में धनराशि लगाने व दुगना लाभ कमाने का लालच देकर करोड़ों रुपये की धोखाधडी की जा रही है ।
शिकायतकर्ता अमित कुमार के मुताबिक अज्ञात अभियुक्तो द्वारा आंनलाईन ट्रैडिग कम्पनी GLC प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी  की फर्जी साइट https://www.cjcmarkets.site/invite/esxt  बनाकर शिकायतकर्ता से फोन के माध्यम से सम्पर्क कर ऑनलाईन ट्रेडिंग में धनराशि इन्वेस्ट करने व दुगना लाभ कमाने का लालच देकर शिकायतकर्ता से 15,00,000/- रुपये की धोखाधड़ी की गयी। इस घटना पर आगे बढ़ते हुए पुलिस को पता चला कि अभियुक्त द्वारा अपने विदेशी साथियों द्वारा कम्बोडिया व हाँगकाँग में फर्जी वेबसाइट बनाकर वादी मुकदमा को सोना , मसाले व शराब की ऑनलाइन कारोबार का झांसा देकर ICICI व AU Small Finance Bank of India में गैलेक्सी वाइट कंपनी के नाम  से खाते खुलवाकर वादी मुकदमा से धोखाधडी की गयी। पुलिस टीम के प्रयास से इस मामले में प्रगति लाते हुए पहली बार उत्तराखण्ड राज्य में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग का राष्ट्रीय स्तर पर कई तथ्य उजागर किये हैइन तथ्यों के आधार पर दो संदिग्ध अभियुक्तों को कल रात भोपाल से एस0टी0एफ0 की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है  गिरफ्तार अभियुक्तों से लगभग दो दर्जन बैंक ATM कार्ड प्राप्त हुए जिनमें अनुमान लगभग 15 लाख की धनराशि को फ्रीज किया गया तथा एक लग्जरी गाड़ी MG HECTOR (अनुमानित कीमत 21 लाख रुपये) को भी अभियोग में जब्त किया गया है

अभियुक्तों  से पूछताछ पर महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुयी कि अभियुक्तों द्वारा  अपने सह अभियुक्त के साथ मिलकर दर्जनों फर्जी बैंक खाते खुलवाए जाते थे तथा भारत से धनराशि इस एवज में भेजी जाती थी कि विदेशी फिल्मों को भारत में प्रसारित करने हेतु झूठे दस्तावेज बनाये जाते थे

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा विदेशी फिल्मों को भारत में प्रसारित करने के लिए भारत से बाहर पैसा भेजा जाता था । इस संबंध में स्टेट बैंक ऑफ मॉरीशस से प्राप्त दस्तावेजो की जाँच से पहली नज़र में पूरा मामला हवाला ट्रांजेक्शन और मनीलॉंडरिंग का सामने आया है। गिरफ्तार संदिग्ध अभियुक्त रचित शर्मा द्वारा दो फिल्में प्रॉडूस की गई है  जिनका नाम फरेब एंव लाईफ इन मुम्बई है तथा आधा दर्जन फिल्मों जैसे कि Vengeance of Zombies और  Silent Night, Bloody Night के प्रसारण हेतु दस्तावेज बनाये गये है जो वर्तमान में जांच के दायरे में है ।

एस0टी0एफ0 का मानना है कि भारत से मोती रकम का बाहर भेजा जाना एक बड़ा मामला है जिसमें गहराई से जाँच की जा रही है और भविष्य में बॉलीवुड/ बॉलीवुड से जुड़े तारों को भी खंगाला जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top