चमोली पुलिस ने खोज निकाले चार धाम यात्रियों के खोये दर्जनों फोन – एसपी श्वेता चौबे ने टीम को दी शाबाशी

फोन, खोया हुआ फोन वापस पाकर फोन स्वामियों के चेहरों पर आई मुस्कान से बढ़ा हौसला – श्वेता चौबे , IPS

आईपीएस श्वेता चौबे पुलिस अधीक्षक चमोली ने आम जनता के खोए हुए मोबाइल फोन की लिखित शिकायतों का गम्भीरता से संज्ञान लिया है। मोबाइल रिकवरी सैल को एक्टिव करते हुए उन्होंने तेज़ी से कार्यवाही करते हुए मोबाइल फोन की बरामदगी में पाई है।

मोबाइल रिकवरी सैल में नियुक्त कर्मियों ने शिकायतकर्ता के प्रार्थना पत्रों के आधार पर जुलाई 2022 तक खोये हुए मोबाइलों को सर्विलांस के माध्यम से छानबीन की और आई. एम.ई.आई. के आधार पर विभिन्न स्थानों से 13 मोबाइल फोन रिकवर किए गए, साथ ही मई में बद्रीनाथ धाम में 21 श्रद्धालुओं के खोये हुए फोन रिकवर कर फोन स्वामियों के सुपुर्द किए है जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।

अपने खोए हुए मोबाइल फोन वापस पाकर उनका कहना था कि खोया हुआ मोबाइल फोन वापस मिल पाएगा ऐसी उन्हें उम्मीद नहीं थी, कुछ ने बताया कि मोबाइल पर सारे निजी कागजात थे जो गलत हाथों में न जाये इसे लेकर चिंतित थे। मोबाइल प्राप्त करने पुलिस कार्यालय में उपस्थित हुए मोबाइल स्वामियों को पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने खुद उनके मोबाइल सौंपे और इस दौरान लोगों ने चमोली पुलिस की इस तेज़ कार्यवाही पर पुलिस टीम की ह्रदय से सराहना की । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लोगों की खुशी देख पुलिस टीम का भी उत्साह बढ़ा है और उन्होंने सभी को सलाह दी कि अपने फोन में कभी भी व्यक्तिगत अति महत्वपूर्ण जानकारियाँ एवं फोटोग्राफ नहीं रखें,आपकी व्यक्तिगत जानकारियों को दुरुप्रयोग हो सकता है।

आप भी पढ़िए बरामद किये गये मोबाइल फोन का विवरण व कीमत:-

VIVO- 04, OPPO-06, REALME- 03, MI- 09, RED MI- 08, SAMSUNG-01, I-PHONE -03 (कीमत 03 लाख 20 हजार)

बरामद कुल 34 मोबाइल की अनुमानित कीमत- लगभग 9 लाख से अधिक

ये हैं बरामदगी करने वाली चमोली पुलिस टीम:-

1. का0 चन्दन नागरकोटी
2. का0 राजेन्द्र रावत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top