न्यूज़ वायरस के लिए आशीष तिवारी की रिपोर्ट
शरीर में तरावट और सफर में ताजगी लाने के लिए आइसक्रीम परोसी – सौरभ बहुगुणा
उत्तराखंड देवभूमि है , हरिद्वार में उमड़ा करोड़ों कांवड़ियों का हुजूम गवाह है कि गंगा के उद्गम स्थली और चार धामों की पवित्र भूमि क्यों अद्भुत है अलौकिक है। इसी पावन धरती पर मानव सेवा का विशेष पुण्य लाभ होता है। तीर्थयात्रिओं की सेवा और उनकी आवभगत का अनोखा नज़ारा दिखा काशीपुर में जहाँ प्रदेश के युवा कैबिनेट मंत्री और देश के लोकप्रिय लीडर रहे हेमवती नंदन बहुगुणा की राजनैतिक विरासत को संवार और समृद्ध कर रहे सितारगंज से विधायक सौरभ बहुगुणा की युवा टीम ने कांवड़ियों को प्रदेश सरकार की मशहूर फ़ूड ब्रांड आँचल डेयरी की लज़ीज़ आइस्क्रीम और खीर परोस कर उनके थका देने वाले सफर मीठा और तरोताज़ा किया है।कैबिनेट बहुगुणा का कहना है कि कांवड़ यात्रा आस्था की यात्रा है। जो शिव भक्त देवभूमि आ रहे हैं उनका स्वागत करना कर्तव्य भी है और पुण्य भी , इसीलिए उन्होंने सोचा कि कांवड़ियों को प्रदेश की स्वादिष्ट आइस्क्रीम परोसी जाये जिससे उनके शरीर में तरावट और सफर में ताजगी आ सके। इसी लिए उन्होंने अपनी तरफ से काशीपुर में कांवड़ियों के लिए खीर व आइसक्रीम की सेवा उपलब्ध कराने का सौभाग्य प्राप्त किया है जिससे उनका और उनकी युवा ब्रिगेड टीम को बेहद आत्मीय संतुष्टि मिली है। टीम का कहना है कि भविष्य में जब भी ऐसे अवसर आएंगे ऐसे ही परोपकार के अवसरों पर मंत्री सौरभ बहुगुणा और उनकी फैन टीम लोगों की सेवा के लिए तैयार रहेगी।