WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाल इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स में से एक है, इसलिए लोगों को ठगने के लिए स्कैमर्स इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं| ऐसा इसलिए भी है क्योंकि WhatsApp के पास दूसरे सोशल मीडिया ऐप की तुलना में दुनिया भर में सबसे ज्यादा यूजर बेस है। आपको बता दें कि ऐप पर हाल ही में एक स्कैम चल रहा है जो यूजर्स के बीच काफी वायरल भी हो रहा है| जिसका नाम है “friend in need” कई यूजर्स को कथित तौर पर अपने दोस्तों से मैसेज मिला है कि उन्हें उनकी मदद की ज़रूरत है। UK में ज्यादातर यूजर्स को WhatsApp पर ये मैसेज रिसीव हो रहा है।
लेटेस्ट स्कैम के चलते, स्कैमर्स यूजर्स को मदद की जरूरत में दोस्त के रूप में टारगेट कर रहे हैं। WhatsApp पर यूजर्स को दोस्तों के मैसेज मिले हैं, जिसमें दावा किया गया है कि वे विदेश में फंसे हुए हैं और उन्हें घर जाने के लिए पैसों की जरूरत है। UK के नेशनल ट्रेडिंग स्टैंडर्ड के अनुसार, ब्रिटेन में रहने वाले 59 प्रतिशत लोगों को इस तरह के स्कैम के मैसेज रिसीव हुए हैं। WhatsApp ने यूजर्स को “फ्रेंड इन नीड” घोटाले के बारे में स्वीकार किया और अलर्ट भी किया है| नेशनल ट्रेडिंग स्टैंडर्ड स्कैम टीम के प्रमुख लुईस बैक्सटर ने कहा, ‘स्कैमर्स ऐसे संदेश भेजते हैं जो किसी दोस्त या परिवार के सदस्य से व्यक्तिगत जानकारी, पैसे या छह अंकों का पिन मांगते हुए आते हैं।