किसी भी संकट की घड़ी में आम जनमानस की सहायता हेतु सदैव तत्पर रहने वाली देहरादून पुलिस का मानवीय रूप एक बार फिर चरितार्थ होता दिखाई दिया जब जानकारी मिली कि कैलाश हॉस्पिटल में उपचाराधीन डेंगू से ग्रसित एक व्यक्ति को प्लेटलेट्स की नितांत आवश्यकता है, सूचना प्राप्त होते ही DIG/SSP देहरादून के कार्यालय की P.R.O. शाखा में नियुक्त आरक्षी शाहनवाज़ अहमद द्वारा तत्काल हॉस्पिटल पहुँचकर मरीज़ की सहायता हेतु प्लेटलेट्स दान की। आरक्षी शाहनवाज़ अहमद इससे पूर्व भी 70 से अधिक बार रक्तदान कर चुके हैं तथा वर्ष 2007 से निरंतर ऐच्छिक रक्तदान कर रहे हैं। मरीज़ के परिजनों द्वारा आरक्षी का धन्यवाद देते हुए उत्तराखंड पुलिस का आभार प्रकट किया।