Flash Story
धामी सरकार देगी युवाओं को अग्निवीर भर्ती पूर्व मुफ्त प्रशिक्षण, सभी जिलों में शुरू होगी तैयारी
भारतीय जनता युवा मोर्चा, उत्तराखंड में नई नियुक्तियाँ – दीपेन्द्र सिंह कोश्यारी बने प्रदेश महामंत्री
दीपेन्द्र सिंह कोश्यारी ने संभाली भारतीय जनता युवा मोर्चा, उत्तराखंड की प्रदेश महामंत्री की कमान — नैनीताल से उभरा भाजपा का युवा चेहरा
UPSC में पारदर्शिता की बड़ी जीत: प्रीलिम्स के तुरंत बाद अब ‘प्रोविजनल आंसर-की’—युवा अभ्यर्थी विदुषी पांडेय व हिमांशु कुमार की पहल चर्चा में
भगत सिंह कोश्यारी ने किया देश की सबसे ऊंचाई वाली सड़क पर एमटीबी चैलेंज का शुभारंभ
देहरादून में जीएसटी 2.0 पर विशेष कार्यशाला, उद्योग संगठनों संग गहन चर्चा
सीडीओ डॉ. सैनी ने 16 अंतर्राष्ट्रीय दर्रों की चढ़ाई पार कर बनाया कीर्तिमान
उत्तराखंड में रोजगार का स्वर्णिम युग: पुष्कर सिंह धामी सरकार ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड
मुख्यमंत्री धामी ने मसूरी रोड व किमाड़ी क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण, सड़कों की शीघ्र मरम्मत के निर्देश

खुशखबरी: अब लालकुआं से अमृतसर के लिए 10 जुलाई से चलेगी साप्ताहिक ट्रेन

[ad_1]

हल्द्वानी. उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोना वायरस के कारण जिन ट्रेनों को रोका गया था, रेलवे अब उन्हें फिर से चला रहा है. कोरोना की लहर कम होने के बाद यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में पंजाब (Punjab) को उत्तराखंड से सीधे जोड़ने वाली लालकुआं-अमृतसर साप्ताहिक ट्रेन (Lalkuan-Amritsar Weekly Train) 10 जुलाई से शुरु होने जा रही है. ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके.

ये रहेगा ट्रेन का शेड्यूल

वीकली स्पेशल ट्रेन हर शनिवार को लालकुआं से चलकर अमृतसर (04684/04683 ) को जाएगी. 10 जुलाई को ट्रेन लालकुआं से 23.45 बजे चलेगी. दूसरे दिन बाजपुर से 00.35 बजे, काशीपुर से 01.25 बजे, मुरादाबाद से 02.50 बजे, नजीमाबाद से 04.23 बजे, लक्सर से 05.08 बजे, रूड़की से 05.50 बजे,  सहारनपुर से 07.05 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 07.33 बजे, अम्बाला कैण्ट से 08.35 बजे, चण्डीगढ़ से 09.50 बजे, साहिबजादा अजीत सिंह नगर से 10.02 बजे, न्यू मोरिंडा से 10.51 बजे, लुधियाना से 12.20 बजे, फगवाड़ा से 12.51 बजे, जलन्धर सिटी से 13.22 बजे तथा व्यास से 13.55 बजे छूटकर अमृतसर 15.00 बजे पहुंचेगी.

इसमें कोई भी जनरल कोच नहीं है

अमृतसर से ये साप्ताहिक विशेष  ट्रेन (WEEKLY SPECIAL TRAIN) 10 जुलाई से शुरु होगी. ट्रेन प्रत्येक शनिवार को चलेगी. 04684 अमृतसर-लालकुआं साप्ताहिक विशेष ट्रेन 10 जुलाई, 2021 से  अमृतसर से 05.55 बजे प्रस्थान कर व्यास से 06.25 बजे, जलन्धर सिटी से 07.07 बजे, फगवाड़ा से 07.27 बजे, लुधियाना से 08.13 बजे, न्यू मोरिंडा से 09.52 बजे, साहिबजादा अजीत सिंह नगर से 10.43 बजे, चण्डीगढ़ से 11.05 बजे, अम्बाला से 11.50 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 12.32 बजे, सहारनपुर से 13.42 बजे, रूड़की से 14.16 बजे, लक्सर से 14.36 बजे, नजीमाबाद से 15.16 बजे, मुरादाबाद से 17.30 बजे, काषीपुर से 19.20 बजे, तथा बाजपुर से 19.45 बजे छूटकर लालकुआं 20.55 बजे पहुंचेगी. ट्रेन में  इस गाड़ी में स्लीपर के 9, एसी थर्ड के तीन, एसी सेकेंड के एक, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार कोच लगेंगे. इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को पहले रिजर्वेशन कराना होगा, क्योंकि इसमें कोई भी जनरल कोच नहीं है.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top