कई बार हम अपनी बात कह भी देते हैं लेकिन फिर भी ग्रुप के दूसरे लोगों पर प्रभाव नहीं छोड़ पाते. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप लोगों पर अपना प्रभाव छोड़ सकेंगे। कुछ लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच तो अपनी बात अच्छे से रख लेते हैं लेकिन किसी बड़े ग्रुप में डिस्कशन के लिए बैठते हैं या नौकरी के लिए होने वाले इंटरव्यू के ग्रुप डिस्कशन में हिस्सा लेते हैं, तो अपनी बात सही तरीके से रखने में असमर्थ होते हैं. कई बार हम अपनी बात कह भी देते हैं लेकिन फिर भी ग्रुप के दूसरे लोगों पर प्रभाव नहीं छोड़ पाते. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप लोगों पर अपना प्रभाव छोड़ सकेंगे।
बोलते समय आई कॉन्टेक्ट करें: जब भी आप किसी ग्रुप डिस्कशन में हिस्सा लें, इस बात का ध्यान रखें कि सिर्फ मॉडरेटर से आई कॉन्टेक्ट बनाने के अलावा डिस्कशन में मौजूद सारे लोगों से आई कॉन्टेक्ट बनाए रखें. जब आप ऐसा करेंगे तो ग्रुप के दूसरे लोग भी आपकी बात को ध्यान से सुनेंगे और आप अपनी बात अच्छे से कह पाएंगे.
करेंट अफेयर्स अवश्य पढ़ें: ग्रुप डिस्कशन के टॉपिक ज्यादातर करेंट अफेयर्स से जुड़े होते हैं। ऐसे में अगर आप करेंट अफेयर्स की जानकारी रखेंगे तो आप अपनी बातों को अच्छे से रख पाएंगे. ऐसा करने से आप तथ्यों पर बात कर पाएंगे और आपकी बात और प्रभावी होगी। समूह चर्चा में भाग लेने वालों के लिए यह आवश्यक है कि उन्हें उस विषय के बारे में पता होना चाहिए जिस पर वे बात करना चाहते हैं।
अपनी बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान दें: किसी ग्रुप डिस्कशन में हिस्सा लेने वाले लोगों को इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि जब ग्रुप डिस्कशन में बोलना हो तो बॉडी लैंग्वेज अच्छी होनी चाहिए. बातचीत के दौरान, बॉडी लैंग्वेज से ऐसा नहीं लगना चाहिए कि वो दूसरों के प्वाइंट्स सुनकर नाराज हो रहे हैं. जब आप ग्रुप डिस्कशन में अच्छे से बैठते हैं और आपका पहनावा फॉर्मल होता है, आप लोगों पर अच्छा असर डालते हैं.
दूसरों की बात अच्छे से सुनें: ग्रुप डिस्कशन को प्रभावशाली बनाने के लिए जरूरी है कि आप दूसरों की बातों को भी अच्छे से सुनें. दूसरों की बातों को सुनकर ही आप अपना पक्ष रख पाने में कामयाब होंगे. ग्रुप डिस्कशन में लोगों को सुनने से भी कई बार कई लिंक मिल जाते हैं जो आपको आगे और बेहतर तरीके से बोलने के प्वाइंट्स दे देता है.
संयम बनाए रखें: ग्रुप डिस्कशन में आपके साथ कई और लोग भी अपनी बात रख रहे होते हैं. ऐसे में जरूरी होता है कि आप इस दौरान संयम बानए रखें और दूसरों की बात के बीच में न बोलें. दूसरों की बात को बीच में काट कर बोलना शुरू करने से आप बुरा प्रभाव छोड़ सकते हैं. बेहतर होता है कि आप दूसरे को बात खत्म करने दें और उसके बाद अपनी बात रखें.