प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलता ही रहता है..मौसम विभाग ने प्रदेश के अनेक स्थानों में बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया है..देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है..वहीं, देहरादून समेत प्रदेश के अन्य जनपदों में भी आज गरज के साथ बारिश हो सकती है..
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी और देहरादून जिलों में भारी बारिश के साथ गरज-चमक और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है..जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है..वहीं, किसी भी संभावित दुर्घटना को देखते हुए SDRF भी अलर्ट पर है.
.टीवी न्यूज़ वायरस भी अपने पाठकों से अपील करता है कि अगर आप उत्तराखंड के किसी पहाड़ी जिले की सैर पर निकलने वाले हैं तो पूरी सावधानी बरतें और अपने साथ सभी ज़रूरी आपातकालीन सामान ज़रूर रखें