SBI के ग्राहकों के लिए खुशखबरी

अगर आप भी इन दिनों अपने पैसों को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने फिक्स्ड डिपॉजिट के चुनिंदा मैच्योरिटी पीरियड के दरों को बढ़ाने का फैसला लिया है। एसबीआई के वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, FD पर एसबीआई की संशोधित दरें 13 दिसंबर से प्रभावी हो गई हैं और नए डिपॉजिट या रिन्यू होने वाले डिपॉजिट पर ये लागू होंगे। ध्यान देने वाली बात है कि नई दरें दो करोड़ रुपये से कम के FD पर दिए जा रहे हैं।

क्या है SBI की नई FD दरें

भारतीय स्टेट बैंक की नई FD दरों की बात करें तो ये एफडी की ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट से लेकर 65 बेसिस प्वाइंट तक बढ़ोतरी की गई है। ये दरें कुछ इस तरह से हैं-

  • 7 दिन से 45 दिन – 3%
  • 46 दिन से 179 दिन – 4.5%
  • 180 दिन से 210 दिन – 5.25%
  • 211 दिन से 1 वर्ष से कम – 5.50 से 5.75
  • 1 वर्ष से 2 वर्ष से कम – 6.75 6.10 से
  • 2 वर्ष से 3 वर्ष से कम – 6.25 से 6.7
  • 3 वर्ष से 5 वर्ष से कम – 6.10 से 6.25
  • 5 साल और 10 साल तक – 6.10 से 6.25

सामान्य दरों के अलावा SBI की सीनियर सिटिजन के लिए मिलने वाले FD स्कीम की दरों को भी बढ़ा दिया गया है। ये एफडी की ब्याज दरें 3.50 प्रतिशत से 7.25 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं।

  • 7 दिन से 45 दिन – 3.50%
  • 46 दिन से 179 दिन – 5%
  • 180 दिन से 210 दिन – 5.75%
  • 211 दिन से 1 वर्ष से कम – 6.25%
  • 1 वर्ष से 2 वर्ष से कम – 7.25%
  • 2 साल से 3 साल से कम -7.25%
  • 3 साल से 5 साल से कम – 6.75%
  • 5 वर्ष और 10 वर्ष तक -7.25%

जानकारी के लिए बता दें कि इसी साल अक्टूबर मे भी एसबीआइ की ओर से दो करोड़ से कम की एफडी की ब्याज दरों को बढ़ाया गया था। इसमें 0.10 प्रतिशत या 0.20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी। इसमें कुछ एफडी स्कीम पर वरिष्ठ नागरिकों को अधिकतम 7.65 प्रतिशत तक की ब्याज दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top