Flash Story
DBS:फेस्ट में दून कालेजों के छात्रों का संगम,समापन सत्र में पहुंचे मंत्री सुबोध उनियाल
देहरादून :  मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लिवर रोगों  को दूर करने में सबसे आगे 
जेल में बंद कैदियों से मिलने के लिए क्या हैं नियम
क्या आप जानते हैं किसने की थी अमरनाथ गुफा की खोज ?
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भारतीय वन सेवा के 2022 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों को दी बधाई
आग में फंसे लोगों के लिये देवदूत बनी दून पुलिस
आगर आपको चाहिए बाइक और स्कूटर पर AC जैसी हवा तो पड़ ले यह खबर
रुद्रपुर : पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से एक लाख से ज्यादा की ठगी
देहरादून : दिपेश सिंह कैड़ा ने UPSC के लिए छोड़ दी थी नौकरी, तीसरे प्रयास में पूरा हुआ सपना

सड़कों के खस्ताहाल पर वरिष्ठ मंत्री सतपाल महाराज दिखाएं गंभीरता – सूर्यकान्त धस्माना

पर्वतीय इलाकों में सड़कें ध्वस्त, 200 से ज्यादा लोगों ने गंवाईं अपनी जान – उत्तराखंड कांग्रेस

उत्तराखंड राज्य की बीजेपी सरकार के वरिष्ठ मंत्री सतपाल महाराज द्वारा रुद्रप्रयाग में सड़कों के खस्ता हाल पर दिए गए बयान को आधार बना कर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि न केवल रुद्रप्रयाग बल्कि पूरे राज्य के पर्वतीय इलाकों में सड़कों का हाल खस्ता है और जिसके कारण पिछले छह महीनों में उत्तराखंड में हुई एक दर्जन से ज्यादा सड़क दुर्घटनाओं में दो सौ से अधिक लोगों की कीमती जान चली गयी किंतु राज्य व केंद्र की सरकारें मात्र ट्वीट कर दुख और शोक व्यक्त करने व मुआवजा राशि घोषित करने के अलावा कोई ठोस सड़क सुरक्षा के इंतजाम नहीं कर रही ।अपने कैम्प कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए धस्माना ने कहा कि अब तो सड़कों के खस्ता हाल पर हमारे आरोप पर राज्य के वरिष्ठ मंत्री सतपाल महाराज जो पीडब्ल्यूडी मंत्री हैं ने खुद ही मोहर लगा दी है। धस्माना ने कहा कि खस्ता हाल सड़कों के कारण अकेले तीन बड़ी दुर्घटनाओं में जून पांच 2022 को डामटा उत्तरकाशी में 26 लोगों, 4 अक्टूबर 2022 को 34 यात्री बस ऐक्सिडेंट में सिमड़ी पौड़ी गढ़वाल, 18 नवम्बर 2022 पल्ला जखोल चमोली गढ़वाल में मैक्स में 12 यात्रियों की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी। कोंग्रेसी नेता धस्माना ने कहा कि इसके अलावा अन्य सड़क दुर्घटनाओं में छोटी गाड़ियों की अलग अलग जगहों पर घटित दुर्घटनाओं में भी लगभग 125 लोगों की मौत पिछले छह महीनों में घटी हैं जो सरकारी लस्परवाहि के कारण हुई जो एक बड़ा चिंता का विषय है।वरिष्ठ कोंग्रेसी लीडर सूर्यकान्त धस्माना ने कहा कि दुर्घटनओं को कैसे रोकें इस पर सड़क परिवहन विभाग , पुलिस व लोक निर्माण विभाग के पास कोई ठोस कार्य योजना नहीं है और सबसे दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति तो यह है कि सड़कों के लिए जिम्मेदार विभाग के विभागाध्यक्ष जो कि मुख्य अभियंता भी हैं उनका प्रमोशन व सेवा विस्तार घोटाले के आरोप जो स्वयं विभागीय मंत्री लगा रहे हैं में विवादित हो रखा है। धस्माना ने कहा कि लोग खराब सड़कों के कारण दुर्घटनाओं में जान गवां रहे हैं और सरकार व नेतागण दुर्घटना घटने के केवल शोक व्यक्त करने व मुआवजा राशि घोषित करने तक सीमित रहते हैं और फिर अगली दुर्घटना तक लोग पिछली दुर्घटना को भूल जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top