Flash Story
पीठ के दर्द से उठना-बैठना हो गया है मुश्किल, तो इन तरीकों से पाएं आराम
केदारनाथ धाम पहुंची मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का लिया जायजा
बेहद गरीब दिखने वाले ये हैं महाराणा प्रताप के वंशज 
पत्नी के नाम पर खरीदते हैं संपत्ति तो जान लें  नियम
भारत में यहां एक दिन में इतने रुपये का ही पेट्रोल-डीजल खरीद सकेंगे लोग 
उधमसिंह नगर : पीलीभीत में बारातियों की गाड़ी पलटी, तीन महिलाओं की मौके पर मौत 
पौड़ी : नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ पौड़ी पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही 
E PAPER OF 02 MAY 2024
DBS:फेस्ट में दून कालेजों के छात्रों का संगम,समापन सत्र में पहुंचे मंत्री सुबोध उनियाल

खुशखबरी: अब लालकुआं से अमृतसर के लिए 10 जुलाई से चलेगी साप्ताहिक ट्रेन

[ad_1]

हल्द्वानी. उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोना वायरस के कारण जिन ट्रेनों को रोका गया था, रेलवे अब उन्हें फिर से चला रहा है. कोरोना की लहर कम होने के बाद यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में पंजाब (Punjab) को उत्तराखंड से सीधे जोड़ने वाली लालकुआं-अमृतसर साप्ताहिक ट्रेन (Lalkuan-Amritsar Weekly Train) 10 जुलाई से शुरु होने जा रही है. ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके.

ये रहेगा ट्रेन का शेड्यूल

वीकली स्पेशल ट्रेन हर शनिवार को लालकुआं से चलकर अमृतसर (04684/04683 ) को जाएगी. 10 जुलाई को ट्रेन लालकुआं से 23.45 बजे चलेगी. दूसरे दिन बाजपुर से 00.35 बजे, काशीपुर से 01.25 बजे, मुरादाबाद से 02.50 बजे, नजीमाबाद से 04.23 बजे, लक्सर से 05.08 बजे, रूड़की से 05.50 बजे,  सहारनपुर से 07.05 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 07.33 बजे, अम्बाला कैण्ट से 08.35 बजे, चण्डीगढ़ से 09.50 बजे, साहिबजादा अजीत सिंह नगर से 10.02 बजे, न्यू मोरिंडा से 10.51 बजे, लुधियाना से 12.20 बजे, फगवाड़ा से 12.51 बजे, जलन्धर सिटी से 13.22 बजे तथा व्यास से 13.55 बजे छूटकर अमृतसर 15.00 बजे पहुंचेगी.

इसमें कोई भी जनरल कोच नहीं है

अमृतसर से ये साप्ताहिक विशेष  ट्रेन (WEEKLY SPECIAL TRAIN) 10 जुलाई से शुरु होगी. ट्रेन प्रत्येक शनिवार को चलेगी. 04684 अमृतसर-लालकुआं साप्ताहिक विशेष ट्रेन 10 जुलाई, 2021 से  अमृतसर से 05.55 बजे प्रस्थान कर व्यास से 06.25 बजे, जलन्धर सिटी से 07.07 बजे, फगवाड़ा से 07.27 बजे, लुधियाना से 08.13 बजे, न्यू मोरिंडा से 09.52 बजे, साहिबजादा अजीत सिंह नगर से 10.43 बजे, चण्डीगढ़ से 11.05 बजे, अम्बाला से 11.50 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 12.32 बजे, सहारनपुर से 13.42 बजे, रूड़की से 14.16 बजे, लक्सर से 14.36 बजे, नजीमाबाद से 15.16 बजे, मुरादाबाद से 17.30 बजे, काषीपुर से 19.20 बजे, तथा बाजपुर से 19.45 बजे छूटकर लालकुआं 20.55 बजे पहुंचेगी. ट्रेन में  इस गाड़ी में स्लीपर के 9, एसी थर्ड के तीन, एसी सेकेंड के एक, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार कोच लगेंगे. इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को पहले रिजर्वेशन कराना होगा, क्योंकि इसमें कोई भी जनरल कोच नहीं है.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top