Flash Story
DBS:फेस्ट में दून कालेजों के छात्रों का संगम,समापन सत्र में पहुंचे मंत्री सुबोध उनियाल
देहरादून :  मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लिवर रोगों  को दूर करने में सबसे आगे 
जेल में बंद कैदियों से मिलने के लिए क्या हैं नियम
क्या आप जानते हैं किसने की थी अमरनाथ गुफा की खोज ?
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भारतीय वन सेवा के 2022 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों को दी बधाई
आग में फंसे लोगों के लिये देवदूत बनी दून पुलिस
आगर आपको चाहिए बाइक और स्कूटर पर AC जैसी हवा तो पड़ ले यह खबर
रुद्रपुर : पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से एक लाख से ज्यादा की ठगी
देहरादून : दिपेश सिंह कैड़ा ने UPSC के लिए छोड़ दी थी नौकरी, तीसरे प्रयास में पूरा हुआ सपना

जावेद हबीब सैलून एंड एकेडमी के उद्घाटन में लगा ग्लैमर की हस्तियों का जमावड़ा

प्रसिद्ध पंजाबी अभिनेता, गायक और म्यूजिक डायरेक्टर अमित कुमार का जलवा रहा

मिस उत्तराखंड एवं फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड 2022 ऐश्वर्या बिष्ट और मिस उत्तराखंड फर्स्ट रनर अप 2022 के हुस्न की रोशनी से चमक गया उद्घाटन समारोह

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अमित कुमार,ऐश्वर्या बिष्ट और हिमानी रावत

विशिष्ट अतिथि के रूप में दलीप सिंधी और राजीव मित्तल ने फैशन ट्रेनियो का किया मार्गदर्शन

सेंटर संचालकों अब्दुल हक़,प्रशांत कुमार और भारती सिंह सहित पूरी टीम आश्वस्त है अपनी उपयोगिता और ट्रेंनिग मॉडल से कामयाबी पाने के लिए

मो.सलीम सैफी
न्यूज वायरस नेटवर्क

राजधानी देहरादून रविवार को ग्लैमर की दुनिया के बड़े सितारों से सराबोर रही।

हिंदी,पंजाबी,हरियाणवी और हिमाचली भाषा के प्रसिद्ध अभिनेता,गायक,लेखक और म्यूजिक डायरेक्टर अमित कुमार के साथ साथ फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड/मिस इंडिया 2022 ऐश्वर्या बिष्ट और फर्स्ट रनर अप मिस इंडिया उत्तराखंड 2022 हिमानी रावत मुख्य अतिथि के रूप में द्वारका स्टोर के नजदीक न्यू रोड पर पहुंचे और श्रीजी प्लाजा में जावेद हबीब सैलून और एकेडमी का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया

अभिनेता/गायक अमित कुमार ने अपने संबोधन में सेंटर संचालकों अब्दुल हक़,भारती सिंह और प्रशांत कुमार को बधाई देते हुए उम्मीद जाहिर की है कि ये लोग आम लोगो को ध्यान रखते हुए सस्ती और अच्छी ट्रेनिग देकर आत्मनिर्भर बनाने में अहम योगदान देंगे और ग्लैमर की दुनिया को दक्ष फैशन आर्टिस्ट देंगे।

फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड और मिस इंडिया उत्तराखंड 2022 ऐश्वर्या बिष्ट ने अपने संबोधन में मीडिया से खास तवज्जो चाही और युवाओं को फैशन की दुनिया में आगे आने का आह्वान किया,ऐश्वर्या बिष्ट ने जावेद हबीब सैलून और एकेडमी को वक्त की जरूरत बताया और अब्दुल,प्रशांत और भारती के इस प्रयास को उन्होंने काफ़ी सराहा,ऐश्वर्या बिष्ट ने सुंदरता के क्षेत्र में कैरियर में कामयाबी पाने की उम्मीद रखने वाले युवाओं को जावेद हबीब सैलून और एकेडमी में ट्रेनिंग लेने की भी सलाह दी।मिस उत्तराखंड 2022 की फर्स्ट रनर अप हिमानी रावत ने अनुभवी मेकअप आर्टिस्ट अब्दुल हक़ के प्रयासों पर खुशी ज़ाहिर करते हुए सेंटर संचालकों से अनुरोध किया कि वो आम जनता की जेब के हिसाब से कम फीस और उम्दा ट्रेनिग के फार्मूले पर चलने की राह को अपनाए,हिमानी रावत ने ग्लैमर के क्षेत्र में उम्दा ट्रेनिग पर भी खास ज़ोर दिया।

विशिष्ट अतिथि सिनमिट कम्युनिकेशन के डायरेक्टर दलीप सिंधी और राजीव मित्तल ने अब्दुल हक़ के अनुभव और संवेदनशीलता को इस ट्रेनिग सेंटर और सैलून की कामयाबी के लिए ज़रूरी बताया,उन्होंने भारती सिंह और प्रशांत के साथ साथ पूरी टीम को युवाओं के भरोसे पर खरा उतरने की सलाह दी और पूर्ण रूप से ईमानदार ट्रेनिग को धरातल पर उतारने पर भी ज़ोर दिया,दलीप सिंधी और राजीव मित्तल मिस उत्तराखंड और उत्तराखंड फैशन वॉक के सफल आयोजनों के लिए जाने जाते है और उत्तराखंड की युवतियों को उम्दा प्लेटफार्म उपलब्ध करा रहे है।

जावेद हबीब सैलून और एकेडमी के मुख्य संचालक अब्दुल हक़ ने इसकी स्थापना के लिए अपने साझीदारों भारती सिंह और प्रशांत कुमार की इच्छाशक्ति की काफी प्रशंसा की और उनको बधाई दी। अब्दुल हक़ ने देहरादून की आम जनता को आश्वस्त किया है कि इस सेंटर की स्थापना से आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना योगदान ज़रूर देंगे और आम जनता सस्ती और उम्दा ट्रेनिग का लाभ उठाने के साथ साथ सस्ती और उम्दा सेवाएं भी ले सकेंगी।

अमित कुमार का संक्षिप्त परिचय:सोशल मीडिया प्लेटफार्मस,यूट्यूब और एफएम चैनलो पर हंगामा मचाने वाले पंजाबी गीत गल्ला मिठिया और दूरियां से रातोंरात चर्चाओं में आने वाले अभिनेता और गायक अमित कुमार के गीतों ने युवा दिलों ख़ास जगह बना ली है मात्र 1 महीने में 5 करोड़ से ज्यादा व्यू पाने वाले गीत गल्ला मिठियां के बाद अमित कुमार के दूरियां ने बड़ा रिकॉर्ड बनाने की और अग्रसर है,दूरियां गीत ने मात्र 3 सप्ताह में 1 करोड़ व्यू का रास्ता विभिन्न प्लेटफार्म पर हासिल कर लिया है ,

अहम बात ये है कि सिल्वर लाइन म्यूजिक के बैनर तले बने ये दोनो गीत यूट्यूब पर सिल्वर लाइन म्यूजिक चैनल पर प्रमुख रूप से जारी किए गए,जिसकी डायरेक्टर सोनी सिंह है जो दूरियां गीत में अमित कुमार के अपोजिट दिखाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top