उत्तराखंड में मिलेगी 24 घंटे बिजली –  ये हैं केजरीवाल के 10 बड़े वादे 

विशेष रिपोर्ट – आशीष तिवारी –

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आए दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल फूल फॉर्म में नज़र आये। आप प्रमुख केजरीवाल ने कहा कि चाहे बीजेपी हो या फिर कांग्रेस सभी दलों ने राज्य को लूटा है….  लिहाजा राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचार खत्म करेगी…  उन्होंने कहा कि राज्य में बिजली बड़ा मुद्दा है और सरकार बनने के बाद राज्य की जनता को 24 घंटे बिजली दी जाएगी….  वहीं हरिद्वार में पत्रकार वार्ता में अरविंद केजरीवाल ने हिंदू कार्ड भी चल दिया और पूर्व सैनिकों को लुभाने के लिए सरकारी नौकरी का वादा भी किया…. 

उन्होंने कहा कि राज्य पर पर 60 हजार करोड़ का कर्जा है और राज्य में बीजेपी और कांग्रेस सरकार ने कोई विकास नहीं किया…. जानिए केजरीवाल ने उत्तराखंड की जनता से किए दस वादे-पहला- राज्य में सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचार खत्म कर देंगे, हमने दिल्ली में भी भ्रष्टाचार ख़त्म किया है.दूसरा- राज्य में जनता को 24 घंटे और मुफ्त बिजली मिलेगी.तीसरा- राज्य में बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी और जब तक नौकरी नहीं मिलती है तब तक सरकार 5 हजार रुपए का भत्ता देगी.चौथा- हर 18 साल से ऊपर की महिला को 1000 रुपए महीना भत्ता देंगे.पांचवां- दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड के स्कूलों को विकसित किया जाएगा और मुफ्त में शिक्षा दी जाएगी.छठवां- दिल्ली की तरह राज्य में भी मोहल्ला क्लिनिक खोलेंगे और जनता को मुफ्त में इलाज की सुविधा मिलेगी.सातवां- उत्तराखंड की सड़कें ठीक की जाएंगी.आठवां- हिन्दुओं को अयोध्या राम मंदिर और मुस्लिमो को अजमेर शरीफ के दर्शन और सिखों को अमृतसर के दर्शन कराएं जाएंगे.नौवां- उत्तराखंड को हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी विकसित किया जाएगा और इससे राज्य में पर्यटन और रोजगा बढ़ेगा.दसवां-राज्य में रिटायर्ड फौजियों को सरकारी नौकरी दी जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top