देवभूमि के प्रति अपनी आस्था जताते हुए आज एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहाड़ी टोपी में दिखाई दिए। 14 फरवरी को होने वाले मतदान में धामी एंड बीजेपी टीम के लिए वोट मांगते हुए इस वर्चुअली रैली में पीएम मोदी हरिद्वार की जनता से जुड़े। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत सीडीएस स्व. जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देकर की।
इसके बाद उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया और डबल ब्रेक वाली सरकार करार दिया। पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों ने संसाधनों को लूटा, हमारे लिए उत्तराखंड देवभूमि है। ये उत्तराखंड को अलग राज्य ही नहीं बनने देना चाहते थे। पीएम ने ये भी कहा कि इन्होंने उत्तराखंड को एटीएम समझा, इन्हें जनता मौका नहीं देने वाली है। उत्तराखंड में फिर डबल इंजन की सरकार बनेगी।

कांग्रेस ने किया है पाप- मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने उत्तराखंड और उत्तराखंड के लोगों के सपनों को पूरा नहीं कर पाप किया है, कांग्रेस ने उत्तराखंड के विकास के साथ पाप किया है और देश की सुरक्षा के साथ पाप किया है। उत्तराखंड इन्हें कभी माफ नहीं करेगा। उन्होंने आम जनता से भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि 14 फरवरी को वोट देते समय वह कांग्रेस को और कांग्रेस के गुनाहों को याद रखें, भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर राष्ट्र के सम्मान राष्ट्र के विकास और उत्तराखंड के विकास को आगे बढ़ाने का काम करें।