Flash Story
ऋषिकेश मे स्ट्रांगमैन बनकर चमका बिलारी का मोहम्मद कैफ बना ओवरऑल चैंपियन, जीता गोल्ड
सावधान : ATM पर अब नए तरीके से हो रही है ठगी
इस गांव को देखने के बाद भूल जाएंगे नैनीताल-मसूरी की सुंदरता 
उत्तराखंड : मसूरी रोड पर खाई में गिरी थार , 2 की मौत 3 लोग गंभीर रूप से घायल
डीएम सोनिका ने ऋषिकेश में बनाए गए चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप पंहुचकर व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा
बाइक रैली:दून की सड़कों पर पर्यावरण बचाने का संदेश
MDDA : सिटी पार्क के विकास कार्य 30 जून तक हर हाल में हों पूरे- उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी
E PAPER OF 20 MAY 2024
उत्तराखंड के बैडमिंटन खिलाड़ियों का जलवा, ऑल इंडिया टूर्नामेंट में जीते चार पदक

आज से कीजिये बाबा केदारनाथ धाम के दर्शन , कपाट खुलने से देवभूमि उत्साहित 

चार धाम यात्रा का सबसे प्रमुख आकर्षण होता है बाबा केदार के दर्शन , केदारपुरी से सीधे आस्था जुडी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की।  लिहाज़ा केंद्र और राज्य दोनों ही सरकारों ने प्रमुखता से केदारपुरी में भव्य और दिव्य इंतजाम करने के लिए सभी तैयारी की है। तीर्थयात्रियों की सुविधा , निवास , खानपान और सुरक्षा के लिहाज़ से हर पॉइंट्स को परफेक्ट किया गया है। इसी के साथ आज पूरे विधि-विधान के साथ  केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जा रहे हैं। केदारनाथ यात्रा को व्यवस्थित ढंग से संचालित करने को लेकर पुलिस-प्रशासन मुस्तैदी से जुट गया है।  केदार यात्रा में स्ताहनीय प्रशासन और पुलिस की भूमिका  सबसे अहम होती है…  इस भूमिका को बेहतर तरीके से संचालित करने को लेकर इस बार कई प्लान बनाये गये हैं, जिससे तीर्थ यात्रियों को जाम की समस्या से निजात मिलने के साथ ही उन्हें किसी भी समस्या का तेज़ी से समाधान दिया जा सके। 

इसके साथ ही पुलिस फोर्स को यात्रा मार्गों पर तैनात कर दिया गया है और हेली सेवा कंपनियों से बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं…  इसके अलावा केदारनाथ में 20 सीसीटीवी कैमरों की मदद से हर गतिविधि पर भी पुलिस की नजर बनी रहेगी…

केदार यात्रा में की गयी है फोर्स की तैनाती: केदारपुरी आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. यात्रा काल अवधि में रुद्रप्रयाग से लेकर केदारनाथ धाम तक तीन पुलिस उपाधीक्षक, पांच निरीक्षक, दो यातायात निरीक्षक, 26 उपनिरीक्षक, दो महिला उपनिरीक्षक, 250 आरक्षी व 45 महिला आरक्षी, 11 सेक्शन पीएसी, 70 होमगार्ड, 200 पीआरडी और पर्याप्त संख्या में एलआईयू, फायर व संचार कार्मिक नियुक्त किए गए हैं… जाम की समस्या को लेकर बनाया गया प्लान: पुलिस और प्रशासन ने इस साल अलग प्रकार से यातायात प्लान बनाया है…  सोनप्रयाग और सीतापुर स्थित पार्किंगों के भर जाने की स्थिति में सीतापुर से फाटा, गुप्तकाशी, बांसवाड़ा अगस्त्यमुनि ग्राउंड पर राष्ट्रीय राजमार्ग के अपेक्षाकृत चौड़े हिस्सों को अस्थायी पार्किंग के लिए चिन्हित किया गया है, जहां पर वाहनों को कुछ समय के लिए रोका जायेगा, ताकि यातायात व्यवस्थित रूप से चले….

वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई: राष्ट्रीय राजमार्ग रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड के कुंड से सोनप्रयाग के बीच तीन जोन और सात सेक्टर में बांटकर आवश्यकतानुसार पुलिस बल की तैनाती की गयी है…  यातायात संचालन के लिए दो निरीक्षकों, चार उपनिरीक्षकों सहित पर्याप्त संख्या में नागरिक पुलिस, सशस्त्र पुलिस, यातायात पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी के पुरुष और महिला जवानों की तैनाती की गयी है…  चिन्हित किये गये स्थायी और अस्थायी पार्किंग स्थलों पर आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने के संबंध में जिला प्रशासन से अपेक्षित सहयोग भी मांगा गया है और कुंड से गुप्तकाशी तक दो वैकल्पिक मार्गों को भी चयनित कर लिया है। तो आप भी देवभूमि की यात्रा पर आने की सोच रहे हैं तो देर मत कीजिये क्योंकि उत्तराखंड सरकार ने बेहतरीन इंतज़ाम के साथ आपने आतिथ्य सत्कार का पूरा इंतज़ाम कर लिया है क्योंकि अतिथि देवो भवः

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top