फ़िरोज़ गाँधी की रिपोर्ट
बरसात के दौरान डोईवाला विधानसभा में जाखण नदी के साथ लगे हुए क्षेत्रो में भारी तबाही हुई है कई जगह पर मुख्य मार्ग बह गए हैं मंगलवार सुबह डोईवाला विधानसभा के पूर्व आप प्रत्याशी राजू मौर्य ‘केतन’ ने शेरगढ़ चांदी मुख्य मार्ग का निरीक्षण किया यह मुख्य मार्ग पूरी तरह से लगभग 400 मीटर बह गया है। इस मार्ग के बह जाने से शेरगढ़ और चांडी का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है ग्राम वासियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है
राजू मौर्य ‘केतन’ ने कहा कि इस वक्त नदी का पानी पूरी तरह से सूख गया है इसके बावजूद अब तक पुस्ता लगाकर सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया गया है। लंबे समय से आम आदमी पार्टी और विधानसभा की जनता नदी के साथ पुस्ता लगाने की मांग कर रही है मगर भाजपा और कांग्रेस के विधायकों की उदासीनता के चलते किसान लगातार हर वर्ष अपनी कई बीघा जमीन इस नदी के कटाव से खोते जा रहे हैं। इस क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और कांग्रेस से पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट विधायक रह चुके हैं वर्तमान में भी भाजपा से यहां विधायक हैं इसके बावजूद चुनाव बीत जाने के बाद एक बार भी वह इस क्षेत्र में नहीं आए हैं इस बात को लेकर जनता में भारी आक्रोश है इतने लंबे समय तक मुख्य मार्ग को ठीक ना किए जाना अपने आप में एक बड़ी लापरवाही है
राजू मौर्य ‘केतन’ ने कहा कि इस सड़क के जल्द निर्माण के लिए वह एसडीएम से मिलेंगे इसके साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को चेतावनी दी कि यदि इस मार्ग पर जल्द नहीं बनाया गया तो वह विधायक आवास का घेराव करेंगे इस मौके पर डोईवाला विधानसभा के प्रभारी विजय पाठक सह प्रभारी जसवीर सिंह पूर्व पार्षद एव सोशल मीडिया प्रभारी गोपाल शर्मा डोईवाला विधानसभा उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह वरिष्ठ नेता कश्मीरी लाल विधानसभा उपाध्यक्ष संपन्न सैनी अर्चित सैनी अंकित पाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.