MMS या VIDEO लीक होने पर उसे हर जगह से कैसे हटवाएं, आसान और सही तरीका जानिए

महविश की रिपोर्ट —

आप किसी MMS या आपत्तिजनक वीडियो/फोटो को किसी भी साइट से हटा सकते हैं. वीडियो लीक होते ही उन्हं कई वेबसाइट्स पर भी अपलोड कर दिया जाता है, जिसके बाज यह तेजी से शेयर होता है. हालांकि आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके इन वीडियो या फोटो को डिलीट करा सकते हैं.

ज्यादातर वेबसाइट कॉपीराइट पॉलिसी को फॉलो करती हैं. इस वजह से वो ऐसे पोस्ट को तुरंत हटा देती हैं. इसके लिए आपको वेबसाइट के ओनर से संपर्क करना होगा. वेबसाइट के ओनर के बारे में पता लगाने के लिए आप थर्ड पार्टी वेबसाइट www.whois.com की मदद ले सकते हैं. इसमें किसी भी साइट का डोमेन नेम डालने पर उसकी पूरी डिटेल्स मिल जाती है.

अगर Video या Photo किसी पोर्न साइट (Porn Site) पर अपलोड किया गया है तो उसको हटाना और भी आसान है. इसके लिए वीडियो के नीचे रिपोर्ट करने का ऑप्शन दिया जाता है. इससे आप किसी वीडियो को लेकर और उसको क्यों हटवाना चाहते हैं उसके बारे में जानकारी देकर सबमिट कर सकते हैं. इसके कुछ देर बाद वीडियो को डिलीट कर दिया जाता है.गूगल सर्च रिजल्ट से आपत्तिजनक फोटो या वीडियो हटाने के लिए आपको https://support.google.com/websearch/troubleshooter/3111061#ts=2889054%2C2889099%2C288910This साइट पर जाना होगा.

अगर आपकी मर्जी के खिलाफ कोई फोटो या वीडियो किसी ब्लॉग पर नजर आ रहा है तो उसे भी आप हटा सकते हैं. इसके लिए आपको https://support.google.com/blogger/contact/private_info पर जाना होगा.

वीडियो वायर की शिकायत पर पुलिस भी आपकी मदद करती है. अगर कोई वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर है तो पुलिस सबसे पहले अपने फॉरेंसिक टूल का इस्तेमाल करके उसके Host वेबसाइट का पता करती है. इसके बाद साइबर यूनिट (Cyber Unit) ये पता लगाती है किन सोशल मीडिया नेटवर्क या माइक्रो ब्लॉग्रिंग पर ये फुटेज है. उन्हें चिह्न‍ित कर हटाने का निर्देश दिया जाता है. अगर वह नहीं हटाते हैं तो पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई भी कर सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top