देश के चर्चित पत्रकार और मीडिया समूह के मालिक उमेश कुमार उत्तराखंड की खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। खानपुर में जीत का जश्न अभी थमा भी नहीं था कि इंडिपेंडेंट विधायक उमेश कुमार ने उत्तराखंड में एक बड़े समारोह के साथ क्षेत्रीय पार्टी उत्तराखंड जनता पार्टी का आज आगाज भी कर दिया है। निर्दलीय विधायक उमेश कुमार का कहना है कि मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भले ही उनके पारिवारिक मित्र हैं , लेकिन भ्रष्टाचार और पहाड़ से जुड़े जनहित के मुद्दों पर उनकी राजनीति हमेशा जनता के साथ नजर आएगी। न्यूज़ वायरस के कार्यकारी संपादक आशीष तिवारी के साथ खास बात करते हुए विधायक उमेश कुमार ने कहा कि स्थाई राजधानी , रोजगार और पलायन जैसे मुद्दों पर उनकी पार्टी का हल्ला बोल सदन से लेकर सड़क तक तेज होगा ।
