पेट्रोल सिलेंडर के बाद आज से टोल टैक्स भी हुआ महंगा
सरसावा टोल पर कार के 125 देने होंगे : नकुड़ सहारनपुर-अंबाला रोड स्थित सरसावा टोल प्लाजा पर पहले जहां कार के 110 रुपये देने पड़ते थे। वहीं अब 125 रुपये देने होंगे। इसी तरह अब मिनी बस के 200, बस और ट्रक के 420, थ्री-एक्सएल वाहन के 505 और अन्य भारी वाहनों से 580 रुपये टोल टैक्स वसूला जाएगा।
हरौड़ा टोल पर वसूले जाएंगे कार के 45 रुपये : छुटमलपुर सहारनपुर-देहरादून रोड स्थित हरौड़ा पर बने टोल प्लाजा पर भी वाहन संचालकों को जेब ढीली करनी होगी। हरौड़ा स्थित टोल प्लाजा के मैनेजर इकबाल सिंह ने बताया कि एक अप्रैल को टोल के रेट में बढ़ोतरी होने जा रही है। एक अप्रैल से कार का टोल 40 रुपये की जगह 45,एलसीवी गाड़ियों का टोल 60 की जगह 70, बस ट्रक का टोल 140 की जगह 150 रुपये देने होंगे ।टोल पर देने होंगे कार के 155 रुपये : गागलहेड़ी 31 मार्च यानी आज रात 12 बजे से कोल्टी टोल की दरों में वृद्धि होगी। स्टेट हाईवे सहारनपुर-मुजफ्फरनगर पर कोल्की के पर टोल प्लाजा है। टोल पर अब तक कार के जहां 140 रुपये लगते थे,वहीं अब बढ़ाकर अब 155 रुपये देने होंगे। इसी तरह हल्के वाणिज्यिक वाहन, मिनी बस आदि को 235 और बस-ट्रक के लिए 460 रुपये टोल लिया जाएगा।