धनु राशि
सूर्य का मकर राशि में गोचर करने से धनु राशि के जातकों को काफी राहत मिलने की संभावना है। धनु राशि के लिए सूर्य का मकर राशि में गोचर करने काफी शुभ फल दिलाने वाला साबित होगा। आर्थिक नजरिेए से एक महीना काफी शानदार रहेगा। नौकरी में प्रमोशन मिलने की प्रबल संभावना है। आय में इजाफा होने के संकेत है। अचानक से रूका हुआ धन आपको प्राप्त होगा। कार्यो में सफलता प्राप्त होगी। सेहत भी अच्छी रहेगी।
मकर राशि
करियर के लिहाज से सूर्य का मकर राशि में गोचर किसी तरह के वरदान से कम नहीं है। मान-सम्मान में अचानक से वृद्धि होगी। प्रभावशाली लोगों से आपकी मुलाकात होने से कार्यों में जल्दी से सफलता प्राप्ति होगी। नौकरी के लिए एक साथ कई प्रस्ताव प्राप्त होंगे। जिसकी वजह से आपकी आमदनी में भी बढ़ोत्तरी होगी। परिवार में किसी तरह का धार्मिक आयोजन हो सकता है।
मीन राशि
सूर्य का मकर राशि में जाना मीन राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ और लाभ प्रदान करने वाला समय साबित होगा। आपके मान-सम्मान में इजाफा होगा। जो कार्य पिछले कई महीनों से अधूरे थे उनके पूरे होने का समय अब चुका है। पैतृक संपत्ति का आपको लाभ मिल सकता है। नौकरी करने वाले जातकों के लिए आने वाला एक महीना काफी शुभ फल देने वाला रहेगा। व्यापार करने वाले लोगों के लिए सूर्य का मकर राशि में जाना किसी वरदान से कम नहीं होगा क्योंकि इस दौरान आपको काफी मुनाफा होने के संकेत हैं। वैवाहिक जीवन भी अच्छे से गुजरेगा।