गजब की शर्त : दुल्हन की शर्त – शादी में आए , खाएं और बिल चुकाएं’

न्यूज़ वायरस के लिए महविश की रिपोर्ट 

अनोखेपन से भरी दुनिया में लोग भी अनोखे हैं। हम आज आपको उस दुल्हन के बारे में बता रहे हैं जो चाहती है कि उसकी शादी में जो भी मेहमान आएं, वो खुद ही अपने खाने का बिल चुकाएं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  पर इससे जुड़ी एक पोस्ट शेयर हुई है, जिसमें लिखा है कि शादी का खर्च दुल्हन की बजट के बाहर है, इसलिए वह चाहती है कि मेहमान उसके रिसेप्शन के लिए भुगतान करें…खाने की दावत पर भुगतान की शर्त

शादी, किसी की भी जिंदगी में आने वाला सबसे बड़ा और खास दिन होता है, जिसे लोग खास बनाने के लिए काफी कुछ करते हैं. कोई करोड़ों-अरबों रुपये खर्च कर इस पल को हमेशा-हमेशा के लिए यादगार बना देता है तो कोई शादी करने के लिए ऐसी जगह का चुनाव करता है, जहां आमतौर पर शादियां तो नहीं होतीं. जैसे कोई समुद्र किनारे जाकर शादी करने का फैसला करता है तो कोई पहाड़ों पर शादी की व्यवस्था करके दुनियाभर में चर्चा का विषय बन जाता है. ऐसी कई कहानियां सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती हैं, पर आजकल एक ऐसी शादी की कहानी खूब चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसमें दुल्हन ने अपनी अजीबोगरीब ‘डिमांड’ से लोगों को हैरान कर दिया है.दरअसल, दुल्हन चाहती है कि उसकी शादी में जो भी मेहमान आएं, वो खुद ही अपने खाने का बिल चुकाएं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर इससे जुड़ी एक पोस्ट शेयर हुई है, जिसमें लिखा है कि शादी का खर्च दुल्हन की बजट के बाहर है, इसलिए वह चाहती है कि मेहमान उसके रिसेप्शन के लिए भुगतान करें. पोस्ट में लिखा है, ‘क्या किसी ने अपने मेहमानों से उनके खाने के लिए भुगतान करने को कहा है? इस समय सब कुछ इतना महंगा है. हम या तो अपनी अक्टूबर में होने वाली शादी को स्थगित करने जा रहे हैं, या फिर मेहमानों को नहीं बुलाएंगे या अपने मेहमानों को गिफ्ट के बदले अपने खाने के बदले भुगतान करने के लिए कह रहे हैं’.लोग मशहूर होने के लिए करते हैं कुछ अलग

दिलचस्प बात ये है कि दुल्हन ने सभी मेहमानों को इनवाइट भी कर दिया है, पर उसे समझ नहीं आ रहा कि वो खर्चे को कैसे मैनेज करेगी. उसने पोस्ट के जरिए लोगों से सुझाव मांगा है कि उसे क्या करना चाहिए. साथ ही उसने ये भी कहा है कि वह काफी उदास और चिंता में है.अब यूजर्स ने भी इसपर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. कोई कह रहा है कि अगर शादी में कोई गिफ्ट नहीं लाना है तो मैं इसके लिए तैयार हूं, तो कोई कह रहा है कि ‘अगर खाना उचित मूल्य सीमा में है और गिफ्ट्स की अपेक्षा नहीं की जाती है तो यह कोई बेकार सौदा नहीं है. ये मेरे लिए ठीक है’. वहीं, कुछ यूजर्स दुल्हन की इस ‘डिमांड’ से काफी हैरान भी हैं और कह रहे हैं कि ऐसा कहां होता है भला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top