देहरादून वाले सावधान बिना हेलमेट मिले तो भरना होगा भारी जुर्माना ,बाइक होगी सीज

देहरादून: स्कूटी-बाइक चलाते वक्त हेलमेट नहीं पहनते हैं. तो सुधर जाइए। ऐसे वाहन चालकों को सबक सिखाने के लिए परिवहन विभाग अभियान शुरू करने जा रहा है. देहरादून में अगर कोई बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाता पकड़ा गया तो उस पर 1000 रुपये का लगेगा। इतना ही नहीं वाहन सीज कर दिया जाएगा। वाहन चालक को बिना वाहन के बस, विक्रम या ऑटो से उनके गंतव्य के लिए भेजा जाएगा। आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी ने बताया कि शुरुआत में केवल चालक के लिए हेलमेट अनिवार्य किया गया है, बाद में पीछे बैठी सवारी के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य किया जाएगा। जो लोग बिना हेलमेट वाहन चलाते पकड़े जाएंगे, उनका चालान काटा जाएगा, वाहन को सीज कर दिया जाएगा।अभियान का उद्देश्य जनता को हेलमेट के प्रति जागरूक करना है। सड़क हादसों को रोकने के लिए परिवहन विभाग ने हेलमेट पर रिफ्लेक्टर युक्त लाल पट्टी लगाना अनिवार्य कर दिया है।

यह पट्टी रात में रोशनी पड़ने पर दूर से चमकने लगेगी, जिससे अंधेरा होने पर भी सामने से आ रहे वाहन चालक को दुपहिया वाहन की उपस्थिति का पता लग जाएगा। इस प्रयास से रात में होने वाले हादसों को कम करने में मदद मिलेगी। आप भी ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें। जुर्माने से बचने के लिए नहीं अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनें। यातायात नियमों का पालन करना कितना जरूरी है, यह बात उन लोगों से पूछिए जिनके स्वयं हादसों में जान गंवा चुके हैं। नियमों का पालन करने से खुद के साथ ही दूसरों को भी बचाया जा सकता है, इसलिए दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाना कभी न भूलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top