आर्यन खान को आज भी नहीं मिली बेल
आर्यन खान को आज भी जमानत नहीं मिली है। कोर्ट ने गुरुवार तक के लिए सुनवाई टाल दी। गुरुवार दोपहर 2.30 बजे फिर से इस मामले की सुनवाई होगी।
गिरफ्तारी गैरकानूनी तरीके से की गई: देसाई
अमित देसाई की दलील: 41ए में नोटिस जारी कर जांच में मदद मांगनी चाहिए थी। अरबाज पर सिर्फ ड्रग्स सेवन का आरोप लगा है। जब साजिश नहीं थी तो गिरफ्तारी क्यों की गई। बेल नियम है जबकि जेल अपवाद होना चाहिए।
तीन अलग लोग फिर साजिश कैसे: देसाई
अमित देसाई ने कहा- तीन अक्टूबर को गिरफ्तारी के मेमो में कहीं भी साजिश या तस्करी की बात नहीं है, तीनों अलग-अलग लोग हैं। यहां सिर्फ ड्रग्स के सेवन की बात है। जो गुनाह हुआ ही नहीं उस पर गिरफ्तारी हुई है।