विधानसभा में मंत्री चंदन राम दास के द्वारा Startup Uttarakhand के तहत BHART PITCH ATHON नाम से 24 अगस्त को रुड़की व 27 अगस्त को अल्मोड़ा में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के युवाओं के पास सुनहरा मौक़ा है, स्टार्टअप की दुनिया के दिग्गजों से मिलने का और उनसे नए चीजे सीखने का अवसर है
आपको यहाँ बता दें कि भारत pitchathon देश के 21 शहरों में आयोजित किया जा रहा है। ख़ास बात ये भी है कि उत्तराखंड में 1 नहीं 2 जगह pitchathon आयोजित हो रहा है, मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि भविष्य में इस प्रकार के आयोजन प्रदेश के प्रत्येक जिले में आयोजित किए जाएंगे।।