बंशीधर भगत के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे भाजपा – सूर्यकान्त धस्माना

देवी देवताओं व बालिकाओं पर भाजपा पूर्व मंत्री की टिप्पणी पर भड़की कांग्रेस

उत्तराखंड में भाजपा के दिग्गज नेता पूर्व बीजेपी अध्यक्ष, पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक बंशीधर भगत द्वारा सनातन धर्म की आराध्य देवियों माँ लक्ष्मी,माँ दुर्गा व माँ सरस्वती तथा भगवान शंकर व भगवान विष्णु के बारे में भद्दी व अपमानजनक टिप्पणियों तथा बालिकाओं के बारे में हास्यास्पद बयान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कड़ा एतराज जताते हुए इसे भाजपा का असली चरित्र व असली चेहरा बताया है।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने हल्द्वानी में बालिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बंशीधर भगत के बयान को करोड़ों सनातनियों की भावनाओं पर कुठाराघात बताते हुए कहा कि बंशीधर के बयान माफी योग्य नहीं हैं क्योंकि उन्होंने यह भूल वश नहीं बल्कि होशोहवाश में पूरा वक्तव्य दिया और बार बार देवियों के नाम ले कर लक्ष्मी पटाओ, दुर्गा पटाओ सरस्वती पटाओ कहा और बालिकाओं पर भी व्यंग किया जो भाजपा की असली सोच प्रदर्शित करता है। धस्माना ने कहा कि बंशीधर ने प्रधानमंत्री मोदी के उस नारे को ही बदल दिया जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का आह्वान किया जाता है और अब बकौल बंशीधर वो नारा बेटी बचाओ बेटी पटाओ कर दिया गया है।धस्माना ने कहा कि इस बाबत भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व को व स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वो बंशीधर के संशोधन से सहमत हैं और अगर नहीं हैं तो 24 घण्टे के अंदर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करनी चाहिए। धस्माना ने बंशीधर भगत के बयान को अंकिता भंडारी प्रकरण से जोड़ते हुए कहा कि अंकिता हत्या कांड में शामिल लोग भी उनकी ही राजनैतिक सोच की बिरादरी के हैं और आज तक सरकार या संघठन ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि अंकिता को जिस वीआईपी के लिए एक्स्ट्रा सर्विस देने के लिए मजबूर किया जा रहा था बो वीआईपी कौन था। सूर्यकान्त धस्माना ने कहा कि भाजपा सरकार इस प्रकरण से हुई छीछालेदर से बौखला कर अब अपनी सारी खुनस कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी के विरुद्ध झूठा मुकद्दमा कायम कर निकाल रही है। धस्माना ने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी गरिमा के साथ चट्टान की तरह खड़ी है और अगर सरकार व पुलिस ने किसी भी प्रकार की उत्पीड़नात्मक कार्यवाही की तो कांग्रेस उसके विरुद्ध सड़कों पर मुकाबला करेगी।

इस अवसर पर गरिमा दसौनी ने अपने ऊपर पुलिस द्वारा दर्ज किए मुकद्दमे को विपक्ष की आवाज़ दबाने का कुसित प्रयास बताया व कहा कि वे इस प्रकार की कार्यवाही से डरने वाली नहीं हैं। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी , प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत, लक्ष्मी अग्रवाल, दर्शन लाल, राजेश चमोली , सरदार अमरजीत सिंह भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top