Flash Story
DBS:फेस्ट में दून कालेजों के छात्रों का संगम,समापन सत्र में पहुंचे मंत्री सुबोध उनियाल
देहरादून :  मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लिवर रोगों  को दूर करने में सबसे आगे 
जेल में बंद कैदियों से मिलने के लिए क्या हैं नियम
क्या आप जानते हैं किसने की थी अमरनाथ गुफा की खोज ?
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भारतीय वन सेवा के 2022 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों को दी बधाई
आग में फंसे लोगों के लिये देवदूत बनी दून पुलिस
आगर आपको चाहिए बाइक और स्कूटर पर AC जैसी हवा तो पड़ ले यह खबर
रुद्रपुर : पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से एक लाख से ज्यादा की ठगी
देहरादून : दिपेश सिंह कैड़ा ने UPSC के लिए छोड़ दी थी नौकरी, तीसरे प्रयास में पूरा हुआ सपना

सिक्के ही सिक्के – आजादी के अमृत महोत्सव पर जारी है सिक्कों की नई सीरीज का आना

केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप मेें मना रहे है। इस दौरान कई ऐसे प्रयास किये जा रहे हैं जिससे ये साल यादगार बन जाए।  इसी कड़ी में सरकार नए नोट और सिक्कों को बाज़ार में उतार कर महोत्सव के साल को रोचक और दिलचस्प बना रही है। मोदी सरकार आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित एक रुपये से 20 रुपये मूल्य वर्ग तक के सभी सिक्कों की नई शृंखला जल्द जारी करने जा रही है। वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की है।

एक, दो, पांच, 10 और 20 रुपये मूल्य वर्ग के नए सिक्के होंगे जारी

अधिसूचना के अनुसार एक, दो, पांच, 10 और 20 रुपये मूल्य वर्ग के आकृति में प्रचलित सिक्कों के अनुसार ही होंगे। यानी एक से 10 रुपये तक के सिक्के वृत्ताकार और 20 रुपये का सिक्का बहुफलकीय (12 किनारों का बहुभुज) होगा। पांचों सिक्कों के एक ओर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के आधिकारिक लोगो का चित्र होगा। इसके नीचे सिक्के का मूल्य वर्ग लिखा होगा। परिधि के ऊपरी हिस्से पर 75th YEAR OF INDEPENDENCE लिखा होगा। सभी सिक्कों की दूसरी ओर अशोक स्तंभ का अंकन होगा, जिसके बाईं तरफ भारत और दायीं तरफ ढ्ढहृष्ठढ्ढ्र लिखा होगा।

एक व दो रुपये का सिक्का स्टेलनेस स्टील जबकि पांच, 10 और 20 रुपये का सिक्का मिश्र धातु (निकिल, तांबा और जस्ता) का होगा। 20 मिलीमीटर (मिमी) व्यास के एक रुपये के सिक्के का वजन 3.9 ग्राम, 23 मिमी वाले दो रुपये के सिक्के का वजन 4.7 ग्राम, 25 मिमी वाले पांच रुपये के सिक्के का वजन 6.74 ग्राम, 27 मिमी वाले 10 रुपये के सिक्के का वजन 7.74 ग्राम और 27 मिमी के ही 20 रुपये के सिक्के का वजन 8.54 ग्राम होगा। सिक्कों पर ढलाई वर्ष भी लिखा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top