अनार का करें सेवन: लाल रंग के फलों में अनार सबसे बेहतरीन फ्रूट है। एंटीऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर अनार से कैंसर जैसी बीमारी तक का उपचार होता है। अनार बॉडी में सूजन को कम करता है, साथ ही बॉडी में खून की कमी को भी पूरा करता है।
सेब करेगा खून की कमी पूरी: एक सेब रोज खाने से सेहत अच्छी रहती है। एंटीऑक्सीडेंट्स, डायट्री फाइबर और फ्लेवोनॉयड्स गुणों से भरपूर सेब का सेवन करने से बॉडी में खून की कमी पूरी होती है, साथ ही कैंसर, डायबिटीज, हाइपरटेंशन और हार्ट की बीमारियों का खतरा भी कम होता है।
तरबूज सेहत के लिए है फायदेमंद: तरबूज लगभग पूरे साल मिलता है, जो अच्छी सेहत के लिए बेहद जरूरी है। तरबूज में बीटा कैरोटीन और लाइकोपीन पाया जाता है जो दिल के रोगों का खतरा कम करता है, साथ ही कोलेस्ट्रॉल भी कंट्रोल रहता है। तरबूज बॉडी में खून की कमी को पूरा करता है और वजन को कंट्रोल रखता है।
चुकंदर खाएं: चुकंदर एक ऐसी सब्जी है जो सेहत के लिए बेहद उपयोगी है। चुकंदर खाने से बॉडी में आयरन की कमी पूरी होती है। एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर चुकंदर में प्रचुर मात्रा में फाइबर, पोटेशियम, विटामिन सी, नाइट्रेट और फोलेट होता है जो हमें सेहतमंद रखता है। चुकंदर का सेवन करने से ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल रहता है।
टमाटर का करें सेवन: टमाटर का सेवन करने से बॉडी में खून की कमी पूरी होती है। टमाटर का इस्तेमाल आप सब्जी में या फिर चाट बनाकर कर सकते हैं। टमाटर में मौजूद लाइकोपीन कैंसर तक उपचार करता है। इसमें मौजूद विटामिन सी स्किन के लिए भी फायदेमंद है।